Thursday, September 4, 2025
HomeNational NewsPawan Khera : निर्वाचन आयोग ने पवन खेड़ा की पत्नी का नाम...

Pawan Khera : निर्वाचन आयोग ने पवन खेड़ा की पत्नी का नाम दो निर्वाचन क्षेत्रों में होने के लिए नोटिस जारी किया

दिल्ली के निर्वाचन अधिकारियों ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की पत्नी कोटा नीलिमा को नोटिस जारी किया है। उन पर आरोप है कि उनका नाम दिल्ली और तेलंगाना के दो अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची में दर्ज है, जो जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 के तहत दंडनीय अपराध है।

Pawan Khera News : नई दिल्ली। दिल्ली में निर्वाचन अधिकारियों ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की पत्नी कोटा नीलिमा को बृहस्पतिवार को एक नोटिस जारी किया। आरोप है कि खेड़ा की पत्नी का नाम एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची में है, जिनमें तेलंगाना का एक निर्वाचन क्षेत्र भी शामिल है। तेलंगाना में कांग्रेस की नेता नीलिमा या उनके पति की ओर से इस नोटिस पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। नयी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी ने नीलिमा को जारी किए गए नोटिस की एक प्रति ‘एक्स’ पर साझा की।

निर्वाचन आयोग ने जारी किया नोटिस

खेड़ा को नयी दिल्ली और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता के रूप में पंजीकृत होने के कारण मंगलवार को नोटिस जारी किया गया। खेड़ा की पत्नी को भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि वह नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र और तेलंगाना के खैराबाद में मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं। उन्हें नोटिस का जवाब देने के लिए 10 सितंबर पूर्वाह्न 11 बजे तक का समय दिया गया है। नोटिस में कहा गया, मेरे संज्ञान में लाया गया है कि आपने अपना नाम एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची में पंजीकृत कराया है।

नोटिस में कहा गया, ‘जैसा कि आपको पता होगा कि एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची में पंजीकृत होना जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 के तहत दंडनीय अपराध है। इसलिए आपको निर्देश दिया जाता है कि आप कारण बताएं कि उक्त अधिनियम के तहत आपके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए।’ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को आरोप लगाया कि खेड़ा की पत्नी के पास भी दो मतदाता पहचान पत्र हैं। सत्तारूढ़ पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपने ही नेताओं के बीच इस तरह के आपराधिक कृत्यों से खुद को अलग नहीं कर सकते।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular