Saturday, August 2, 2025
HomeParliament SessionRahul Gandhi: 'चुनाव आयोग वोट चोरी में शामिल, हमारे पास पुख्ता सबूत',...

Rahul Gandhi: ‘चुनाव आयोग वोट चोरी में शामिल, हमारे पास पुख्ता सबूत’, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बोले-हम आपको छोड़ेंगे नहीं, ये राष्ट्रद्रोह है

Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पास यह साबित करने के 'पुख्ता सबूत' हैं कि आयोग 'वोट चोरी' में भाजपा की मदद कर रहा है। उन्होंने कहा, 'यह राष्ट्रद्रोह है, हम छोड़ेंगे नहीं.' राहुल ने इसे ‘एटम बम’ जैसा सबूत बताया और कहा कि इसे सामने लाने के बाद आयोग के पास छिपने की जगह नहीं बचेगी।

Rahul Gandhi On Election Commission: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को दावा किया कि उनके पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि निर्वाचन आयोग ‘वोट चोरी’ में शामिल है और वह यह सब बीजेपी के लिए कर रहा है. उन्होंने दावा किया कि उनके पास जो सबूत हैं वो ‘एटम बम’ की तरह हैं, जिसके फटने के बाद आयोग को कहीं छिपने की जगह नहीं मिलेगी.

हमारे पास सबूत, चुनाव आयोग वोट चोरी में शामिल: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने संसद परिसर में पत्रकारों से कहा, ‘मैंने बोला है कि वोट चोरी हो रही है. अब हमारे पास एकदम पुख्ता सबूत हैं कि निर्वाचन आयोग वोट चोरी में शामिल है. मैं हल्के-फुल्के अंदाज में नहीं बोल रहा हूं, मैं 100 प्रतिशत सबूत के साथ बोल रहा हूं. उन्होंने दावा किया, ‘हम जैसे ही यह जारी करेंगे, पूरे देश को पता लग लग जाएगा कि आयोग वोट चोरी करा रहा है और यह भाजपा के लिए करा रहा है.’

हमें मिला है वो एटम बम है : राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का कहना था, ‘हमें मध्य प्रदेश (विधानसभा चुनाव) में संदेह था, लोकसभा चुनाव में संदेह था, बाद के विधानसभा चुनावों में वोटर जोड़े गए. इसके बाद हमने अपनी जांच शुरू की. इसमें 6 महीने लगे. जो हमें मिला है वो एटम बम है, जब फटेगा तो निर्वाचन आयोग आपको कहीं नहीं दिखेगा.’

आपको हम छोड़ेंगे नहीं. आप हिंदुस्तान के खिलाफ काम कर रहे हैं : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, ‘मैं बड़ी गंभीरता से बोल रहा हूं कि निर्वाचन आयोग में जो भी यह काम कर रहे हैं, आपको हम छोड़ेंगे नहीं. आप हिंदुस्तान के खिलाफ काम कर रहे हैं, यह राष्ट्रद्रोह है. आप सेवानिवृत्त हो गए हों, या कहीं भी हों, आपको ढूंढ़कर निकालेंगे.’

राहुल गांधी लगातार कर रहे गड़बड़ी का दावा

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पिछले कुछ सप्ताह से लगातार यह दावा कर रहे हैं कि कर्नाटक में एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में उनकी पार्टी ने मतदाता सूचियों की जांच करवाई है जिसमें बड़े पैमाने पर अनियमितता मिली है और जल्द ही इसका विवरण सार्वजनिक किया जाएगा. हालांकि निर्वाचन आयोग (ईसी) ने बीते 24 जुलाई को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस दावे पर कड़ी आपत्ति जताई थी. आयोग ने कहा था कि लोकसभा में विपक्ष के नेता ने न केवल ‘‘बेबुनियाद आरोप’’ लगाए, बल्कि एक संवैधानिक संस्था को ‘‘धमकाने’’ का भी प्रयास किया.

ये भी पढ़ें: Donald Trump को मिले नोबेल शांति पुरस्कार, 6 महीने में भारत-पाकिस्तान समेत 6 देशों में कराया सीजफायर, बोलीं व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular