Eknath Shinde On Kunal Kamra: मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में ‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ कुणाल कामरा को नोटिस जारी किया है. और उनके खिलाफ दर्ज प्रकरण के सिलसिले में खार पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है. वहीं अपने ऊपर की गई टिप्पणी पर पहली बार एकनाथ शिंदे का रिएक्शन भी सामने आया है.
एकनाथ शिंद ने कही ये बात ?
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हास्य कलाकार कुणाल कामरा द्वारा उन पर किए गए कटाक्ष पर बोलते हुए कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है. हम व्यंग्य को समझते हैं लेकिन इसकी एक सीमा होनी चाहिए. यह सुपारी लेकर किसी के खिलाफ बोलने जैसा है. शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा स्टूडियो में तोड़फोड़ किए जाने पर शिंदे ने कहा कि सामने वाले व्यक्ति को भी एक मर्यादा बनाए रखनी चाहिए. उन्होंने कहा, अन्यथा क्रिया की प्रतिक्रिया होती है. इसी व्यक्ति (कामरा) ने सुप्रीम कोर्ट, प्रधानमंत्री, (पत्रकार) अर्नब गोस्वामी और कुछ उद्योगपतियों पर टिप्पणी की थी. यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है, यह किसी के लिए काम करना है.”
हैबिटेट कॉमेडी क्लब में की तोड़फोड़
शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई में खार क्षेत्र स्थित ‘हैबिटेट कॉमेडी क्लब’ में कथित रूप से तोड़फोड़ की थी, जहां कामरा का कार्यक्रम शूट किया गया था. इस कार्यक्रम में कामरा ने शिंदे पर ‘‘गद्दार’’ शब्द के जरिये कटाक्ष किया था. बड़ी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता रविवार रात ‘होटल यूनिकॉन्टिनेंटल’ के बाहर एकत्र हुए जहां संबंधित क्लब स्थित है. उन्होंने क्लब और होटल परिसर में तोड़फोड़ की.
कामरा ने एकनाथ शिंदे के लिए क्या कहा था ?
‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ कामरा (36) ने अपने ‘शो’ में शिंदे के राजनीतिक करियर पर कटाक्ष करके महाराष्ट्र में बड़ा राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है. शिंदे द्वारा 2022 में तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत किए जाने का जिक्र करते हुए कामरा ने अपने शो में फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक गीत का संशोधित संस्करण गाया था.
Maharashtra ❤️❤️❤️ pic.twitter.com/FYaL8tnT1R
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) March 23, 2025
कुणाल कामरा का माफी से इनकार
कामरा ने कहा है कि वह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बारे में अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए माफी नहीं मांगेंगे. इसके साथ ही उन्होंने मुंबई में उस स्थान पर तोड़फोड़ किए जाने की आलोचना की, जहां ‘कॉमेडी शो’ रिकॉर्ड किया गया था.
इस खबर को भी पढ़ें: Stock Market Today: शेयर बाजार में बंपर तेजी, Sensex 418 अंक चढ़ा, निफ्टी 23,766 पर, इन स्टॉक्स में रहा लाभ