Thursday, January 2, 2025
Homeताजा खबरPunjab Bandh: किसानों के पंजाब बंद का असर, कई ट्रेनें रद्द, हाईव...

Punjab Bandh: किसानों के पंजाब बंद का असर, कई ट्रेनें रद्द, हाईव जाम, बसों का संचालन बंद, यात्री हो रहे परेशान, जानें तमाम जरूरी अपडेट

चंडीगढ़, पंजाब में किसानों द्वारा आहूत बंद के कारण कई स्थानों पर जनजीवन प्रभावित हुआ. किसान अपनी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर यहां केंद्र के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. आंदोलन के बीच राज्य के कई स्थानों पर रेल और सड़क यातायात बाधित रहा और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे.

किसानों ने किया था बंद का आह्वान

किसानों ने बंद के आह्वान के मद्देनजर कई सड़कों पर धरना दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया. केंद्र द्वारा प्रदर्शनकारी किसानों की मांगें नहीं माने जाने पर संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने पिछले सप्ताह बंद का आह्वान किया था. इसके तहत सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगा.

पटियाला-चंडीगढ़ हाईवे पर आवाजाही प्रभावित

धारेरी जट्टन टोल प्लाजा में किसानों के धरने से पटियाला-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई. अमृतसर के गोल्डन गेट पर किसान एकत्र होने लगे और बठिंडा के रामपुरा फूल में धरना दिया गया.

बंद से किनको रहेगी छूट ?

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने अमृतसर में पत्रकारों से कहा कि आपातकालीन और अन्य आवश्यक सेवाओं के संचालन को जारी रखने की अनुमति दी जाएगी. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट जा रहे लोगों, नौकरी के लिए साक्षात्कार देने या फिर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे लोगों को बंद के आह्वान के बीच छूट दी जाएगी. पंजाबियों ने आज अपनी एकता दिखाई है और वे पूरा समर्थन दे रहे हैं. रेल सेवाएं भी पूरी तरह से स्थगित हैं और कोई भी रेलगाड़ी पंजाब में प्रवेश नहीं कर रही है.”

कई स्थानों पर बंद रही अनाज मंडियां

फगवाड़ा में किसानों ने एनएच-44 पर शुगरमिल क्रॉसिंग के पास धरना दिया और यहां से नकोदर, होशियारपुर तथा नवांशहर की ओर जाने वाली सड़कों को अवरुद्ध कर दिया. उन्होंने फगवाड़ा-बंगा रोड पर बेहराम टोल प्लाजा पर भी धरना दिया और कई स्थानों पर अनाज की मंडियां बंद रहीं.

हड़ताल को विभिन्न संगठनों का मिला समर्थन

पंधेर ने उनकी हड़ताल को ट्रांसपोर्टर, कर्मचारी यूनियन, व्यापारी संगठनों और धार्मिक संगठनों से मजबूत समर्थन मिलने का दावा किया है. मोहाली जिले में बाजार सुनसान रहे और सड़कों पर यातायात भी बहुत कम रहा. कई स्थानों पर सड़कों पर सार्वजनिक परिवहन बंद रहा, जबकि अधिकतर निजी बस संचालकों ने भी अपनी सेवाएं निलंबित कर दीं. रेलवे ने राज्य से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं.

बंद के चलते यात्रियों को हुई परेशानी

अंबाला से चंडीगढ़, मोहाली, पटियाला और पंजाब के अन्य नजदीकी शहरों में जाने वाले सैकड़ों यात्रियों को बंद के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा.अंबाला से जीरकपुर की यात्रा करने वाली संगीता ने कहा कि अंबाला से चंडीगढ़ जाने वाली सभी बसें यात्रियों से बहुत अधिक भरी थीं

किसान नेता जगजीत डल्लेवाल का अनशन जारी

इस बीच, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (70) का आमरण अनशन सोमवार को 35वें दिन भी जारी रहा. डल्लेवाल ने चिकित्सा उपचार लेने से इनकार किया हुआ है. सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को 31 दिसंबर तक डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती करने के लिए मनाने का समय दिया है. साथ ही आवश्यकता पड़ने पर राज्य को केंद्र सरकार की सहायता लेने की स्वतंत्रता भी है.

किसानों की क्या है मांग ?

बता दें कि सुरक्षाबलों द्वारा दिल्ली में प्रवेश से रोके जाने के बाद से एसकेएम (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसान 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू तथा खनौरी बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं. एमएसपी के अलावा, किसान कर्ज माफी, पेंशन, बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं करने, पुलिस मामलों को वापस लेने और 2021 लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए ‘न्याय’ की भी मांग कर रहे हैं.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments