सीकर। सीकर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के छापे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। ED की यह कार्रवाई सीकर के नवलगढ़ रोड स्थित कलाम कोचिंग इंस्टिट्यूट पर हुई है। इस दौरान पुलिस के जवान इंस्टिट्यूट के बाहर तैनात है। आपको बता दें इंस्टिट्यूट के खिलाफ करीब 1 साल पहले ED में शिकायत दर्ज हुई थी।
कोचिंग संस्थान में ED की कार्रवाई की सूचना से सीकर से जयपुर और अजमेर तक हड़कंप मच गया है। सीकर के नवलगढ़ रोड पर स्थित कलाम कोचिंग संस्थान में ED की कार्रवाई जारी है। बता दें कई दिनों से कोचिंग संस्थान ED के निशाने पर था।
इसके साथ ही इंस्टिट्यूट से जुड़े लोगों के अन्य ठिकानों पर भी कार्रवाई की जानकारी है। सूत्रों के मुताबिक, इंस्टिट्यूट गोविंद सिंह डोटासरा से जुड़ा बताया जा रहा है।
कलाम कोचिंग एकडमी पर ED के सर्वे की कार्रवाई के चलते बाहर से किसी को अंदर जानें की अनुमति नहीं है। यह कार्रवाई सुबह से जारी है। ED के करीब आधा दर्जन अफसर 3 गाड़ियों में आए हैं। कलाम कोचिंग पर ED की कार्रवाई RPSC भर्ती परीक्षा में घपले को लेकर बताया जा रहा है।