Tuesday, September 16, 2025
HomePush NotificationED Summons Robin Uthappa: सुरेश रैना, शिखर धवन के बाद अब ED...

ED Summons Robin Uthappa: सुरेश रैना, शिखर धवन के बाद अब ED ने रॉबिन उथप्पा को किया तलब, अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले में होगी पूछताछ

ED Summons Robin Uthappa: ईडी ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूर्व क्रिकेटर रोबिन उथप्पा को 22 सितंबर को पूछताछ के लिए तलब किया है। उन्हें ‘1xBet’ प्लेटफॉर्म से जुड़े मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। इससे पहले ईडी सुरेश रैना और शिखर धवन से भी पूछताछ कर चुकी है।

ED Summons Robin Uthappa: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) मामले में पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा को 22 सितंबर को पूछताछ के लिए तलब किया है. सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि उथप्पा को ‘1xBet’ नामक प्लेटफॉर्म से जुड़े एक मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है.

सुरेश रैना और धवन को भी ED कर चुकी तलब

सूत्रों ने बताया कि उन्हें 22 सितंबर को बयान दर्ज कराने को कहा गया है. वह अब तक दिल्ली में इस मामले में तलब किए जाने वाले तीसरे पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं. संघीय जांच एजेंसी पिछले कुछ हफ्तों में पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन से पूछताछ कर चुकी है. इस मामले में सोमवार को पूर्व तृणमूल कांग्रेस सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती का भी बयान दर्ज किया गया.

उर्वशी रौतेला ED के सामने नहीं हुईं पेश

सूत्रों ने बताया कि बांग्ला अभिनेता अंकुश हाजरा इस मामले में अपने निर्धारित समन पर मंगलवार को ED के समक्ष पेश हुए, जबकि 1एक्सबेट की भारत की ब्रांड एंबेसडर और अभिनेत्री उर्वशी रौतेला मंगलवार को अपनी निर्धारित तिथि पर अभी तक पेश नहीं हुई हैं.

अवैध सट्टेबाजी ऐप की जांच से जुड़ा मामला

यह जांच कथित अवैध सट्टेबाजी ऐप से संबंधित है, जिनके बारे में कहा गया है कि उन्होंने कई लोगों और निवेशकों को करोड़ों रुपये का चूना लगाया है या भारी मात्रा में कर चोरी की है. कंपनी के अनुसार, 1xBet एक विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त बुकी है, जो इस क्षेत्र में 18 वर्षों से कार्यरत है. इस ब्रांड के ग्राहक हजारों खेल आयोजनों पर दांव लगा सकते हैं, और कंपनी की वेबसाइट और ऐप 70 भाषाओं में उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें: Indore में ट्रक हादसे में मरने वालों की संख्या 3 हुई, पुलिस जांच में खुलासा, नशे में धुत था ड्राइवर

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular