हैदराबाद, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन को तलब किया है. आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि 61 वर्षीय पूर्व सांसद को 3 अक्टूबर को यहां संघीय एजेंसी के कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है.
क्या है पूरा मामला ?
पूरा मामला हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण में वित्तीय अनियमितता का है.आरोप है कि अधिकारियों ने निजी कंपनियों को बढ़ी हुई कीमतों पर ठेके दिए. इससे एसोसिएशन को करोड़ों रुपये का नुकसान झेलना पड़ा. मामले में ED ने 3 FIR दर्ज की है.
यह जांच हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) में कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ी है जिसको लेकर ईडी ने पिछले साल नवंबर में छापेमारी की थी. धन शोधन का यह मामला तेलंगाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा एचसीए के 20 करोड़ रुपये के कथित आपराधिक दुरुपयोग के संबंध में दर्ज की गईं 3 प्राथमिकी और आरोपपत्रों से संबद्ध है.