Thursday, September 4, 2025
HomePush NotificationED summons Shikhar Dhawan: पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन को ED ने किया...

ED summons Shikhar Dhawan: पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन को ED ने किया तलब, ऑनलाइट बेटिंग एप मामले में होगी पूछताछ

ED Summons Shikhar Dhawan Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन को अवैध सट्टेबाजी ऐप ‘वन एक्स बेट’ से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। ED धवन का बयान PMLA कानून के तहत दर्ज करेगी। माना जा रहा है कि धवन ने इस ऐप के लिए विज्ञापन किए थे।

ED summons Shikhar Dhawan: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भारत के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन को गुरुवार को एक कथित अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए समन किया है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी ‘वन एक्स बेट’ नामक एक अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़ी इस जांच के तहत धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत उनका बयान दर्ज करेगी.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर विज्ञापनों के जरिए इस ऐप से जुड़े

ऐसा माना जा रहा है कि 39 वर्षीय पूर्व भारतीय क्रिकेटर कुछ विज्ञापनों के ज़रिए इस ऐप से जुड़े हैं. ED पूछताछ के दौरान इस ऐप से उनके संबंधों को समझना चाहता है. एजेंसी अवैध सट्टेबाजी ऐप्स से जुड़े ऐसे कई मामलों की जांच कर रही है जिन पर कई लोगों और निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी करने या भारी कर चोरी का आरोप है.

पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना से भी इस मामले में हो चुकी पूछताछ

बता दें कि एजेंसी ने पिछले महीने पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना से इस मामले में पूछताछ की थी. केंद्र सरकार ने हाल ही में एक कानून लाकर वास्तविक धन वाली ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगा दिया है.

ये भी पढ़ें: Pawan Singh: अभिनेता पवन सिंह की बढ़ी मुश्किलें, वाराणसी में दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मुकदमा, जानें क्या है पूरा मामला

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular