Saturday, August 2, 2025
HomeUser Interest CategoryBusinessED summons Anil Ambani: अनिल अंबानी को ED ने किया तलब, इस...

ED summons Anil Ambani: अनिल अंबानी को ED ने किया तलब, इस तारीख को दिल्ली मुख्यालय बुलाया, 17 हजार करोड़ के लोन घोटाले मामले में होगी पूछताछ

ED Summons Anil Ambani: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी को 17,000 करोड़ रुपये के लोन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 5 अगस्त को दिल्ली मुख्यालय में पेश होने के लिए समन भेजा है।

ED summons Anil Ambani: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी समूह की कंपनियों के खिलाफ दर्ज धनशोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) मामले में उन्हें 5 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है. आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार कहा कि मामला दिल्ली में दर्ज होने की वजह से अंबानी को दिल्ली स्थित ED मुख्यालय बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि एजेंसी अंबानी के पेश होने पर धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत उनका बयान दर्ज करेगी. यह घोटाला करीब 17 हजार करोड़ रुपए का बताया जा रहा है.

24 जुलाई को ED ने की थी छापेमारी

पिछले सप्ताह संघीय एजेंसी ने उनके व्यावसायिक समूह की कई कंपनियों और अधिकारियों के परिसरों पर छापे मारे थे. 24 जुलाई को शुरू हुई यह छापेमारी 3 दिन तक जारी रही थी. यह कार्रवाई अंबानी की कंपनियों द्वारा कथित वित्तीय अनियमितताओं और 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के सामूहिक ऋण को किसी और काम में इस्तेमाल करने के मामले में की गई थी.

मुंबई में 35 से अधिक स्थानों पर ली गई तलाशी

मुंबई में 35 से अधिक स्थान पर तलाशी ली गई, और ये परिसर 50 कंपनियों और 25 लोगों के थे, जिनमें अनिल अंबानी समूह की कंपनियों के कई अधिकारी भी शामिल थे. ईडी के सूत्रों ने कहा था कि जांच मुख्य रूप से 2017-2019 के बीच अंबानी की कंपनियों को यस बैंक से मिले लगभग 3,000 करोड़ रुपये के ऋण को किसी और काम में इस्तेमाल करने के आरोपों से संबंधित है।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 5th Test Highlights: ओवल टेस्ट के पहले दिन भारत ने 6 विकेट गंवाकर बनाए 204 रन, करुण नायर ने जड़ा अर्धशतक, एटकिंस और टंग को 2-2 विकेट

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular