कोलकाता, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए पूर्व प्राचार्य संदीप घोष के ‘करीबी’ लोगों के आवासों और कार्यालयों पर गुरुवार को छापेमारी की. एक अधिकारी ने बताया कि ईडी के अधिकारियों ने कोलकाता के ताला इलाके में चंदन लोहया के फ्लैट और कालिंदी स्थित कार्यालय में छापे मारे.
संदीप घोष के पैतृक घर पर छापेमारी
ईडी की एक अन्य टीम ने उत्तर 24 परगना जिले के चिनार पार्क स्थित घोष के पैतृक घर पर भी छापेमारी की. उन्होंने पीटीआई को बताया, ”हमारे अधिकारी लोहया और उनकी पत्नी से पूछताछ कर रहे हैं. घोष ने टेंडर देने में उनकी मदद की थी.उन्होंने कहा, ”ईडी की एक अन्य टीम आरजी कर अस्पताल को उपकरण की आपूर्ति करने वाले संस्थान के कार्यालय में भी दस्तावेजों की जांच कर रही है. सरकारी अस्पताल और संस्थान के बीच कुछ संदिग्ध लेन-देन है.”
बता दें कि ईडी के साथ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) भी सरकारी अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रही है.सीबीआई ने इस मामले में घोष और उनके 3 साथियों को गिरफ्तार किया था.