Friday, July 18, 2025
HomePush NotificationChangur Baba पर ED ने कसा शिकंजा, उत्तर प्रदेश से लेकर मुंबई...

Changur Baba पर ED ने कसा शिकंजा, उत्तर प्रदेश से लेकर मुंबई के 14 ठिकानों पर छापेमारी, 100 करोड़ की विदेशी फंडिंग का मामला

Changur Baba ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने धर्मांतरण और मनी लॉन्ड्रिंग केस में छांगुर बाबा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए यूपी और मुंबई में 14 ठिकानों पर छापेमारी की। 100 करोड़ की विदेशी फंडिंग की जांच के तहत यह कार्रवाई हुई।

Changur Baba ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को धर्मांतरण और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जमालुद्दी उर्फ छांगुर बाबा के 14 ठिकानों पर छापेमारी की. इनमें से 12 ठिकाने उत्तर प्रदेश के बलरामपुर और दो ठिकाने मुंबई में स्थित हैं. सूत्रों के अनुसार, 100 करोड़ की विदेशी फंडिंग के मामलें ED ने यह एक्शन लिया है.

ईडी ने बलरामपुर जिले के उतरौला, मधुपुर गांव और रेहरामाफी गांव में 12 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया. इसके अलावा, मुंबई में शहजाद शेख के ठिकानों पर ED ने छापेमारी की है. जांच में सामने आया है कि शहजाद शेख के बैंक खातों में भी 2 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए थे. ED यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह पैसा कहां से आया और इसका उपयोग कहां किया गया.

40 से अधिक खातों में 106 करोड़ की धनराशि

जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर आरोप है कि उन्होंने विदेशी फंडिंग के जरिए अवैध धर्मांतरण का एक बड़ा नेटवर्क चलाया. यूपी पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते(ATS) की शिकायत के आधार पर ED ने 9 जुलाई को मनी लॉन्ड्रिंग के तहत एक प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ECIR) दर्ज की. जांच में पता चला है कि छांगुर बाबा के 40 से अधिक बैंक खातों में 106 करोड़ की धनराशि है. ज्यादातर धनराशि मिडिल ईस्ट से आई है. इसका उपयोग धर्मांतरण और अन्य अवैध गतिविधियों में किया गया.

एजेंसी ने आरोप लगाया है कि जलालुद्दीन ने एक बड़ा नेटवर्क बनाया हुआ था जो बलरामपुर स्थित चांद औलिया दरगाह के परिसर से संचालित होता था. इसी जगह पर वह नियमित रूप से भारतीय और विदेशी नागरिकों की बड़ी सभाएं आयोजित करता था.

छांगुर बाबा, उसके बेटे को ATS ने किया था गिरफ्तार

‘छांगुर बाबा’ उत्तर प्रदेश में संचालित धर्मांतरण गिरोह का कथित सरगना है. बलरामपुर जिले के निवासी जलालुद्दीन का असली नाम करीमुल्ला शाह है. जलालुद्दीन, उसका बेटा महबूब और उसके साथियों नवीन उर्फ जमालुद्दीन और नीतू उर्फ नसरीन को हाल में उत्तर प्रदेश आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) ने गिरफ्तार किया था और वे फिलहाल जेल में बंद हैं.

ये भी पढ़ें: Amarnath Yatra Suspend: खराब मौसम के कारण रोकी गई अमरनाथ यात्रा, बालटाल और पहलगाम दोनों रास्ते बंद, जानें कब तक हो सकती बहाल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular