Sunday, August 31, 2025
HomeNational NewsMoney Laundering Case: बैंक धोखाधड़ी मामले में ED ने की छापेमारी, 10...

Money Laundering Case: बैंक धोखाधड़ी मामले में ED ने की छापेमारी, 10 से अधिक लग्जरी कार, 3 सुपर बाइक्स, 1.12 करोड़ के आभूषण किए जब्त

Odisha ED Raid: ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये की कथित बैंक धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने छापेमारी कर 10 से अधिक लग्जरी कारें, 3 सुपर बाइक और 1.12 करोड़ के आभूषण जब्त किए। कार्रवाई अनमोल माइंस प्राइवेट लिमिटेड, अनमोल रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड और उनके एमडी शक्ति रंजन दाश के परिसरों पर की गई।

Odisha ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 1,396 करोड़ रुपये की कथित बैंक धोखाधड़ी से जुड़े धन शोधन मामले में ओडिशा के एक व्यवसायी और उसकी कंपनियों के खिलाफ छापेमारी के बाद एक पोर्श, एक मर्सिडीज, एक मिनी कूपर और एक BMW समेत 10 से अधिक लग्जरी वाहन जब्त किए हैं.

बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में कार्रवाई

अनमोल माइंस प्राइवेट लिमिटेड (एएमपीएल) व अनमोल रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड (एआरपीएल) और उनके प्रबंध निदेशक (एमडी) शक्ति रंजन दाश के भुवनेश्वर में स्थित परिसरों पर शनिवार को छापेमारी की गई. हिमाचल प्रदेश में स्थित इंडियन टेक्नोमैक कंपनी लिमिटेड (आईटीसीओएल) नामक कंपनी के खिलाफ दर्ज कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में यह कार्रवाई की गई.

क्या है पूरा मामला ?

धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) का यह मामला आईटीसीओएल और उसके प्रवर्तकों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश पुलिस सीआईडी ​​द्वारा दर्ज की गई एक प्राथमिकी से संबंधित है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि कंपनी के निदेशकों ने विभिन्न कंपनियों के कर्मचारियों और चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के साथ मिलकर बैंकों के एक संघ से लिए गए ऋणों की हेराफेरी की.

ईडी के अनुसार आईटीसीओएल और उसकी संबंधित फर्जी कंपनी ने AMPL के बैंक खातों में 59.80 करोड़ रुपये डलवाए. आरोप है कि दाश ने ओडिशा में खनन गतिविधियों के लिए इस पैसे का उपयोग करने में जानबूझकर ITCOL के प्रवर्तक राकेश कुमार शर्मा की सहायता की.

10 लग्जरी कार समेत 3 सुपर बाइक जब्त

ईडी के बयान में कहा गया है कि तलाशी के दौरान दाश और उसके स्वामित्व वाली कंपनियों से संबंधित 10 लग्जरी वाहन और तीन सुपर बाइक जब्त की गईं। जब्त वाहनों में एक पोर्श कायेन, एक मर्सिडीज-बेंज जीएलसी, एक बीएमडब्ल्यू एक्स7, एक ऑडी ए3, एक मिनी कूपर और एक होंडा गोल्ड विंग बाइक शामिल हैं, जिनकी कीमत 7 करोड़ रुपये से अधिक है. बयान में कहा गया है कि छापेमारी के दौरान 13 लाख रुपये नकद और 1.12 करोड़ रुपये के आभूषण भी जब्त किए गए हैं, जबकि दाश के दो लॉकर से लेनदेन पर रोक लगा दी गई है.

ये भी पढ़ें: ‘ड्रैगन और हाथी एक साथ आएं, यही सही विकल्प’, पीएम मोदी से मुलाकात में जिनपिंग का ट्रंप को संदेश

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular