Friday, January 9, 2026
HomeNational NewsED Raids I-PAC : सीएम ममता बनर्जी ने की ईडी जांच में...

ED Raids I-PAC : सीएम ममता बनर्जी ने की ईडी जांच में दखलअंदाजी! प्रतीक जैन के घर जाने पर भड़के शुभेंदु अधिकारी

पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने ईडी की छापेमारी के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आईपीएसी प्रमुख प्रतीक जैन के आवास पर जाने को असंवैधानिक बताया। उन्होंने इसे केंद्रीय एजेंसी की जांच में सीधा हस्तक्षेप करार देते हुए ईडी से मुख्यमंत्री के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई करने की मांग की।

ED Raids I-PAC : कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आईपीएसी प्रमुख प्रतीक जैन के आवास पर जाने को “असंवैधानिक” और केंद्रीय एजेंसी की जांच में “सीधा हस्तक्षेप” करार दिया। केंद्रीय एजेंसी की छापेमारी के दौरान बनर्जी द्वारा जैन के आवास पर जाने की निंदा करते हुए शुभेंदु ने कहा कि ईडी को इस संबंध में कानून के अनुसार मुख्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

ईडी को मुख्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए : शुभेंदु अधिकारी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता अधिकारी ने लाउडन स्ट्रीट स्थित जैन के आवास पर ईडी की छापेमारी के दौरान मुख्यमंत्री के वहां पहुंचने के बाद संवाददाताओं से कहा, “मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री और कोलकाता पुलिस आयुक्त का वहां जाना अनैतिक, असंवैधानिक और केंद्रीय एजेंसी की जांच में सीधा हस्तक्षेप है। जैन, ‘इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी’ (आई-पीएसी) के सह-संस्थापक हैं। वे पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख भी हैं। इस फर्म ने 2019 के लोकसभा चुनावों के बाद तृणमूल कांग्रेस और पश्चिम बंगाल सरकार के साथ काम किया था।

भाजपा नेता ने कहा कि बनर्जी 2022 में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा कोलकाता में की गई छापेमारी के दौरान तत्कालीन कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के आधिकारिक आवास पर गई थीं। भाजपा नेता ने कहा, जब सीबीआई ने कुछ मंत्रियों को हिरासत में लिया था, तब वह पांच घंटे तक धरने पर भी बैठी थीं। उन्होंने कहा, अगर केंद्रीय एजेंसी संवैधानिक मानदंडों के अनुसार कार्रवाई नहीं करती है तो पश्चिम बंगाल की जनता में गलत संदेश जाएगा।

अधिकारी ने दावा किया कि राज्य पुलिस ने बिना तलाशी वारंट के नंदीग्राम स्थित उनके विधायक कार्यालय पर छापा मारा था। उन्होंने कहा, ‘‘मैं मुख्यमंत्री को भाजपा कार्यालयों पर छापा मारने की चुनौती देता हूं; उन्हें वहां उतनी नकदी नहीं मिलेगी जितनी उनके एक नेता के सहयोगी के आवास से बरामद हुई है।’’

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular