Bhupesh Baghel ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ED)की टीम ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के दुर्ग जिले के भिलाई स्थित आवास पर शुक्रवार को छापा मारा. यह कार्रवाई उनके बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में की गई है. ED से इससे पहले मार्च 2025 में भी चैतन्य के खिलाफ इसी तरह की छापेमारी की थी.
बघेल ने कार्रवाई को लेकर किया ये दावा
हालांकि भूपेश बघेल के कार्यालय ने दावा किया कि यह कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि रायगढ़ की तमनार तहसील में एक कोयला खदान परियोजना के लिए पेड़ों की कटाई का मुद्दा उनकी पार्टी द्वारा शुक्रवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा के मॉनसून सत्र के अंतिम दिन उठाया जाना था. बघेल के कार्यालय ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर एक पोस्ट में कहा, ”ईडी आ गई. आज विधानसभा के मॉनसून सत्र का अंतिम दिन है. अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था. भिलाई निवास में ‘साहेब’ ने ईडी भेज दी है.”
ED आ गई.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 18, 2025
आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है.
अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था.
भिलाई निवास में “साहेब” ने ED भेज दी है.
(कार्यालय- भूपेश बघेल)
कोयला खदान परियोजना में पेड़ों की कटाई का था विरोध
बता दें कि बघेल ने इस महीने की शुरुआत में रायगढ़ जिले के तमनार तहसील का दौरा किया था और कोयला खदान परियोजना के लिए पेड़ों की कटाई का विरोध कर रहे स्थानीय ग्रामीणों के प्रति समर्थन व्यक्त किया था. यह खदान महाराष्ट्र राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड को आवंटित है, जिसमें MDO (खदान विकासकर्ता सह संचालक) का ठेका अडानी समूह को दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा फिर से शुरू, भारी बारिश के कारण की गई थी स्थगित