Friday, January 9, 2026
HomeNational Newsरेलवे, आयकर विभाग, राजस्थान सचिवालय समेत 40 से ज्यादा सरकारी संगठन और...

रेलवे, आयकर विभाग, राजस्थान सचिवालय समेत 40 से ज्यादा सरकारी संगठन और विभागों में नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़ा, ED की 6 राज्यों में 15 जगहों पर छापेमारी

ED Raids: सरकारी नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़े से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 6 राज्यों में 15 ठिकानों पर छापेमारी की है. जांच में सामने आया कि एक संगठित गिरोह रेलवे, आयकर विभाग, राजस्थान सचिवालय समेत 40 से अधिक सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने का झांसा देता था। भरोसा जीतने के लिए कुछ पीड़ितों को शुरुआती वेतन भी दिया गया।

ED Raids: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ‘फर्जी’ सरकारी नौकरी घोटाला मामले में धनशोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) की जांच के तहत गुरुवार को 6 राज्यों में 15 स्थानों पर छापेमारी की. अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई सरकारी नौकरियों के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र भेजने से जुड़े एक मामले में धनशोधन की जांच के तहत की गई. उन्होंने बताया कि एक संगठित गिरोह पर एजेंसी की नजर है. ईडी का पटना कार्यालय बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और उत्तर प्रदेश में तलाश अभियान चला रहा है.

40 से अधिक संगठन-विभाग में सरकारी नौकरी का झांसा

अधिकारियों ने बताया कि शुरू में तो इस घोटाले का पता रेलवे के नाम पर चला, लेकिन गहन जांच में मालूम हुआ कि इसमें वन विभाग, RRB (रेलवे भर्ती बोर्ड), इंडिया पोस्ट, आयकर विभाग, कुछ उच्च न्यायालय, PWD, बिहार सरकार, दिल्ली विकास प्राधिकरण, राजस्थान सचिवालय और अन्य समेत 40 से अधिक सरकारी संगठन और विभाग शामिल हैं.

फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर भेजे, कुछ को सैलरी भी दी.

ED ने जांच में पाया कि गिरोह ने फर्जी ईमेल अकाउंट का इस्तेमाल करके फर्जी appointment letter भेजे. अधिकारियों ने बताया कि अभ्यर्थियों का विश्वास हासिल करने के लिए, गिरोह ने कुछ पीड़ितों को 2-3 महीने का शुरुआती वेतन दिया, जिन्हें धोखाधड़ी से RPF (रेलवे सुरक्षा बल), रेलवे TTE (यात्रा टिकट परीक्षक) और तकनीशियन आदि जैसे संगठनों में नियुक्त किया गया था.

उन्होंने कहा कि बिहार के मुजफ्फरपुर और मोतिहारी, पश्चिम बंगाल के कोलकाता, केरल के एर्नाकुलम, पंडालम, अदूर और कोदुर, तमिलनाडु के चेन्नई, गुजरात के राजकोट और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, प्रयागराज और लखनऊ में विभिन्न स्थानों पर तलाश अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: भारत के नेतृत्व वाले ISA समेत 60 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से अलग हुआ अमेरिका, जानिए आखिर क्या रही वजह ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular