Wednesday, January 22, 2025
Homeताजा खबरED Raid on AAP MP Sanjay Singh : भाजपा उठा रही है...

ED Raid on AAP MP Sanjay Singh : भाजपा उठा रही है हताश भरे कदम, केजरीवाल ने पीएम पर साधा निशाना

नई दिल्ली। बुधवार सुबह आप से राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कार्रवाई की. इस कार्रवाई पर अब दिल्ली के सीएम और आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने निशाना साधा है. केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह के आवास पर प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) के छापे दिखाते हैं कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 2024 के लोकसभा चुनाव में हार को देखते हुए हताशा भरे कदम उठा रही है. ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा कि ऐसे कई छापे मारे जाएंगे, लेकिन डरने की कोई जरूरत नहीं है.

आबकारी नीति से जुड़े मामले में पड़ा छापा

अधिकारियों ने बताया कि ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले के संबंध में बुधवार सुबह ‘आप’ सांसद संजय सिंह के परिसरों पर छापे मारे. उन्होंने बताया कि मामले से जुड़े कुछ अन्य लोगों के परिसर पर भी छापे मारे जा रहे हैं. केजरीवाल ने ओखला ‘लैंडफिल’ स्थल के दौरे के बीच पत्रकारों से कहा, ‘‘वे एक साल से कथित शराब घोटाले की जांच कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कुछ नहीं मिला है. संजय सिंह के आवास पर कुछ नहीं मिलेगा। जब किसी को हार दिख रही होती है, तो वे हताशा भरे कदम उठाते हैं। अभी यही हो रहा है।’’ उन्होंने दावा किया कि चुनाव नजदीक आने पर ऐसे छापे बढ़ेंगे. केजरीवाल ने कहा, ‘‘चुनाव नजदीक आने पर ईडी, सीबीआई, आयकर विभाग और पुलिस-सभी एजेंसियां सक्रिय हो जाएंगी. कल पत्रकारों के परिसरों पर छापे मारे थे और आज संजय सिंह के परिसर पर। ऐसे कई छापे मारे जाएंगे, लेकिन डरने की कोई बात नहीं है।’’ उच्चतम न्यायालय द्वारा पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई के संबंध में केजरीवाल ने कहा, ‘‘बच्चों की दुआएं उनके साथ हैं। हमें उम्मीद है कि उन्हें आज उच्चतम न्यायालय से न्याय मिलेगा।’’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments