Illegal betting apps case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कुछ ऑनलाइन सट्टेबाजी मंचों के खिलाफ धनशोधन जांच के तहत तेलंगाना में कुछ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर के अलावा विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबती, निधि अग्रवाल, प्रकाश राज जैसे अभिनेताओं सहित 24 से अधिक मशहूर हस्तियों की भूमिका की जांच के लिए धनशोधन (money laundering) का मामला दर्ज किया है.
सूत्रों ने बताया कि इन माध्यमों से कथित तौर पर अवैध सट्टेबाजी और जुए के जरिए करोड़ों रुपये की अवैध धनराशि अर्जित करने का आरोप है. उन्होंने बताया कि संघीय जांच एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत मामला दर्ज करने के लिए 5 राज्यों की पुलिस की प्राथमिकियों का संज्ञान लिया है.
ईडी ने इन 29 हस्तियों के खिलाफ मामला किया दर्ज
ईडी मामले में देवरकोंडा, दग्गुबती, मंचू लक्ष्मी, राज, निधि अग्रवाल, प्रणिता सुभाष, अनन्या नागल्ला, टीवी होस्ट श्रीमुखी के अलावा स्थानीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर सहित लगभग 29 हस्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सूत्रों ने बताया कि इन हस्तियों पर सेलिब्रिटी या एंडोर्समेंट शुल्क के बदले जंगली रमी, जीतविन, लोटस365 आदि जैसे ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप का प्रचार करने का संदेह है.
सूत्रों ने बताया कि इनमें से कुछ मशहूर हस्तियों ने पहले कहा था कि वे जिन ऐप और उत्पादों का प्रचार करते हैं उनकी सही कार्यप्रणाली के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी और उन्होंने दावा किया था कि वे सट्टेबाजी जैसी किसी भी गलत या अवैध गतिविधि के लिए इन मंचों से नहीं जुड़े थे.
ईडी मामले में दर्ज कर सकती है बयान
ईडी आने वाले दिनों में आरोपी अभिनेताओं, इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर के बयान दर्ज कर सकती है. साथ ही वह और भी प्राथमिकी एकत्र कर रही है तथा ऐसे और शिकायतकर्ताओं की तलाश कर रही है जिन्हें इन सट्टेबाजी मंचों के माध्यम से ठगा गया था.
इन ऐप से होने वाली आपराधिक आय की अनुमानित राशि और इन मशहूर हस्तियों की वास्तविक भूमिका का पता लगाने के लिए व्यापक जांच की जा रही है. सूत्रों ने बताया कि उनके बयान दर्ज होने के बाद ही उनके अपराध का फैसला किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Gurugram Heavy Rain: भारी बारिश ने थाम दी गुरुग्राम की रफ्तार, कई जगह सड़कें जलमग्न, लगा कई किलोमीटर लंबा जाम