ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सबरीमाला में सोने की चोरी के मामले में धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) की जांच के तहत 3 राज्यों में मंगलवार को छापेमारी की. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में लगभग 21 स्थानों पर धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत छापेमारी की जा रही है.
#WATCH | Pathanamthitta, Kerala: The Enforcement Directorate (ED) is conducting raids at 21 locations across the state in connection with the gold smuggling case.
— ANI (@ANI) January 20, 2026
(Visuals from outside the residence of former Devaswom Board President Padmakumar in Pathanamthitta) pic.twitter.com/lB4SVgLQxk
ऐसा माना जा रहा है कि संघीय जांच एजेंसी बेंगलुरु में मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी और त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड (TDB) के पूर्व अध्यक्ष ए पद्मकुमार से जुड़े परिसरों की तलाशी ले रही है. ईडी ने हाल ही में केरल पुलिस की प्राथमिकी का संज्ञान लेते हुए PMLA के तहत एक मामला दर्ज किया था.
राजनीतिक रूप से संवेदनशील इस मामले की जांच केरल हाईकोर्ट की देखरेख में राज्य के विशेष जांच दल (SIT) द्वारा पहले से ही की जा रही है. यह जांच कई अनियमितताओं से संबंधित है, जिनमें आधिकारिक कदाचार, प्रशासनिक चूक और भगवान अयप्पा मंदिर की विभिन्न कलाकृतियों से सोना चोरी करने की आपराधिक साजिश शामिल है.




