Tuesday, January 20, 2026
HomeNational NewsSabarimala Gold Theft Case में ED का बड़ा एक्शन, 3 राज्यों में...

Sabarimala Gold Theft Case में ED का बड़ा एक्शन, 3 राज्यों में 21 ठिकानों पर छापेमारी

सबरीमाला सोना चोरी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में 21 ठिकानों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई PMLA के तहत दर्ज केस में की जा रही है.

ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सबरीमाला में सोने की चोरी के मामले में धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) की जांच के तहत 3 राज्यों में मंगलवार को छापेमारी की. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में लगभग 21 स्थानों पर धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत छापेमारी की जा रही है.

ऐसा माना जा रहा है कि संघीय जांच एजेंसी बेंगलुरु में मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी और त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड (TDB) के पूर्व अध्यक्ष ए पद्मकुमार से जुड़े परिसरों की तलाशी ले रही है. ईडी ने हाल ही में केरल पुलिस की प्राथमिकी का संज्ञान लेते हुए PMLA के तहत एक मामला दर्ज किया था.

राजनीतिक रूप से संवेदनशील इस मामले की जांच केरल हाईकोर्ट की देखरेख में राज्य के विशेष जांच दल (SIT) द्वारा पहले से ही की जा रही है. यह जांच कई अनियमितताओं से संबंधित है, जिनमें आधिकारिक कदाचार, प्रशासनिक चूक और भगवान अयप्पा मंदिर की विभिन्न कलाकृतियों से सोना चोरी करने की आपराधिक साजिश शामिल है.

ये भी पढ़ें: Akshay Kumar Accident: बाल-बाल बचे अक्षय कुमार, जुहू में काफिले की कार से ऑटो टकराया, पत्नी ट्विंकल भी थीं साथ मौजूद- Video

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular