Saturday, October 5, 2024
Homeताजा खबरED Arrest Sanjay singh : संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद सुप्रीम...

ED Arrest Sanjay singh : संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद सुप्रीम कोर्ट की ED को फटकार…

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके दिल्ली वाले घर पर बुधवार सुबह 7 बजे ईडी की टीम पहुंची थी। 10 घंटे तक चली इस छापेमारी के बाद गिरफ्तार हुई। बताया जा रहा है, करीब 7-8 अधिकारी आबकारी नीति केस के सिलसिले में छानबीन कर रहे थे। आबकारी नीति केस की चार्जशीट में संजय सिंह का भी नाम है। इस केस में मनीष सिसोदिया जेल में हैं। ईडी की कार्रवाई को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस केस में 1000 रेड पड़ चुकी हैं। संजय सिंह के घर पर कुछ नहीं मिलेगा। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा, ईडी, सीबीआई और जैसी सभी एजेंसियां ​​सक्रिय हो जाएंगी। उधर, दिल्ली में बीजेपी ने आप पार्टी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। भाजपा के कार्यकर्ता, अब तो ये स्पष्ट है, केजरीवाल भ्रष्ट है, वाले पोस्टर लेकर सड़क पर उतरे।

भाजपा को सता रहा हार का डर

आप सांसद नेता राघव चड्ढा ने कहा कि पिछले 15 महीनों से भाजपा आप कार्यकर्ताओं पर शराब घोटाले का आरोप लगा रही है। अब तक किसी भी एजेंसी को एक भी पैसा नहीं मिला। यह हताश बीजेपी है, जो आगामी चुनाव हारने वाली है, इसलिए वे डर के मारे ऐसा कर रहे हैं। इस बारे में संजय सिंह के पिता बोले कि मैंने उससे कहा कि चिंता न करें। मुझे लगता है कि ईडी को गिरफ्तारी का कोई आधार नहीं मिला, लेकिन अधिकारियों को गिरफ्तार करने के लिए कहा गया था, इसलिए उन्होंने संजय को गिरफ्तार कर लिया।

इधर, सुप्रीम कोर्ट की फटकार

सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को फटकार लगाते हुए मनी लॉन्ड्रिंग के दो मामलों में अरेस्ट को कैंसिल कर दिया। जस्टिस ए.एस.बोपन्ना और संजय कुमार की बेंच ने कहा कि जांच एजेंसी को पूरी निष्पक्षता के साथ काम करना चाहिए और बदला लेने की प्रवृत्ति रखने से बचना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने ये बात गुरुग्राम के एक रियल्टी ग्रुप एम3एम के डायरेक्टर्स की याचिका पर सुनवाई के दौरान कही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments