ED IT Raid in Rajasthan: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और इनकम टैक्स विभाग की राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश में बड़ी कार्रवाई चल रही है. प्रदेश में जयपुर, उदयपुर, दौसा समेत 22 ठिकानों पर IT विभाग की रेड की जा रही है. वहीं जयपुर, अजमेर, उदयपुर समेत कई जगहों पर ED की छापेमारी चल रही है. 75 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध फंड ट्रांसफर से जुड़ा है मामला.
कहां-कहां चल रही छापेमारी
सूत्रों ने बताया कि छापे जयपुर, उदयपुर और अजमेर, मुंबई, सूरत और नोएडा में मारे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि मुखौटा या फर्जी कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये के कथित अवैध धनप्रेषण की जांच के तहत कुछ कारोबारियों और उनसे जुड़े लोगों के परिसरों की तलाशी ली जा रही है.
किस मामले में छापेमारी ?
सूत्रों ने बताया कि यह कार्रवाई मुखौटा कंपनियों के जरिए भारत से विदेशों में कथित तौर पर करोड़ों रुपये अवैध तरीके से भेजे जाने से जुड़े धनशोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) मामले में की जा रही है. आरोप है कि पीयूष नौलखा और उसके सहयोगी बेनामी कंपनियों के माध्यम से करोड़ों रुपये का हवाला ट्रांजैक्शन कर रहे थे। कस्टम विभाग ने पहले इस पर कार्रवाई की थी, लेकिन सोने-हीरे के अवैध आयात की साजिश के सबूत मिलने के बाद अब ED ने कार्रवाई तेज कर दी है. जांच के तहत शुक्रवार को कई राज्यों में छापे मारे गए.