Monday, November 3, 2025
HomeUser Interest CategoryBusinessED Action On Anil Ambani: ईडी का अनिल अंबानी पर बड़ा एक्शन,...

ED Action On Anil Ambani: ईडी का अनिल अंबानी पर बड़ा एक्शन, 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की, जानें पूरा मामला

ED Action On Anil Ambani: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अनिल अंबानी और उनकी समूह कंपनियों की 3000 करोड़ से अधिक की संपत्तियां कुर्क की हैं. कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की गई.

ED Action On Anil Ambani: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी की समूह कंपनियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां कुर्क की हैं. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि संघीय जांच एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत संपत्तियों को कुर्क करने के लिए 4 अनंतिम आदेश जारी किए हैं. इन संपत्तियों में अनिल अंबानी का मुंबई के पाली हिल स्थित में घर और उनके समूह की कंपनियों की अन्य आवासीय एवं वाणिज्यिक संपत्तियां शामिल हैं.

दिल्ली से लेकर मुंबई तक एक्शन

यह जानकारी भी सामने आई है कि ईडी ने दिल्ली से लेकर मुंबई तक कार्रवाई की है. दिल्ली में महाराजा रणजीत सिंह मार्ग पर रिलायंस सेंटर का एक भूखंड और राष्ट्रीय राजधानी, नोएडा, गाजियाबाद, मुंबई, पुणे, ठाणे, हैदराबाद, चेन्नई और पूर्वी गोदावरी में कई अन्य संपत्तियां भी कुर्क की गई हैं. सूत्रों के अनुसार, कुर्क की गई संपत्तियों का कुल मूल्य 3,084 करोड़ रुपये है.

किस मामले में हुई कार्रवाई ?

यह मामला रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (RHFL) और रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड (RCFL) द्वारा जुटाए गए सार्वजनिक धन की कथित हेराफेरी और धनशोधन से संबंधित है. यस बैंक ने 2017 से 2019 के दौरान आरएचएफएल में 2,965 करोड़ रुपये और आरसीएफएल में 2,045 करोड़ रुपये का निवेश किया. इसकी के चलते ईडी ने ईडी ने अनिल अंबानी की 40 से ज्यादा संपत्तियां जब्त कर ली हैं.

ED ने मामले में अनिल अंबानी से अगस्त में की थी पूछताछ

ईडी के अनुसार, दिसंबर 2019 तक ये निवेश गैर-निष्पादित निवेश में बदल गए, जिसमें आरएचएफएल पर 1,353.50 करोड़ रुपये और आरसीएफएल पर 1,984 करोड़ रुपये बकाया थे. अंबानी के खिलाफ कार्रवाई कथित वित्तीय अनियमितताओं और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर सहित समूह की कई कंपनियों द्वारा 17,000 करोड़ रुपये से अधिक के सामूहिक ऋण को निर्धारित मद के बजाय किसी और जगह खर्च करने से संबंधित है. ईडी ने इस मामले में अगस्त में उद्योगपति से पूछताछ की थी. यह पूछताछ 24 जुलाई को मुंबई में एजेंसी द्वारा 50 कंपनियों और उनके व्यावसायिक समूह के अधिकारियों समेत 25 लोगों के 35 परिसरों की तलाशी के बाद की गई थी. निदेशालय का यह धनशोधन मामला केंद्रीय अन्वेषण (CBI) ब्यूरो की एक प्राथमिकी से संबंधित है.

ये भी पढ़ें: Telangana Accident: तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में भीषण सड़क हादसा, बस को डंपर ने मारी टक्कर, 16 लोगों की मौत, 8 घायल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular