Sunday, December 22, 2024
HomeजयपुरEarthquake : राजस्थान सहित दिल्ली NCR में भूकंप के झटके

Earthquake : राजस्थान सहित दिल्ली NCR में भूकंप के झटके

जयपुर। मंगलवार को राजस्थान सहित दिल्ली NCR में भूकंप के झटके महसूस किये गये. गुलाबी शहर जयपुर में दोपहर करीब दो बजकर 55 मिनट पर लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए और लोग घबराकर इमारतों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर चले गए. फिलहाल पुलिस नियंत्रण कक्ष ने बताया कि जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.रिक्टर स्केल पर भूंकप की तीव्रता 4.6 दर्ज की गई है.विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल रहा. दरअसल नेपाल में दो बार भूकंप आया है. पहला 2.25 बजे, जिसकी तीव्रता 4.6 थी. दूसरा झटका 2.53 बजे आया जिसकी तीव्रता 6.2 रहीं. उत्तर प्रदेश में भी झटके महसूस हुए हैं. इसकी तीव्रता 5.5 मापी गई है.

हरियाणा में भी आया भूकंप

राजस्थान से सटे हरियाणा राज्य में भी मंगलवार को एक दिन में दूसरी बार भूकंप आया. राज्य के पानीपत, रोहतक, जींद, रेवाड़ी और चंडीगढ़ जिले में दोपहर बाद 2:50 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग घरों से बाहर निकल आए. मंगलवार को सुबह राज्य के सोनीपत जिले में 2.7 तीव्रता का भूकंप रिकॉर्ड किया गया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक मंगलवार की सुबह 11.06 सेकेंड पर भूकंप आया है. भूकंप का केंद्र सोनीपत बताया जा रहा है। धरती के 8 किलोमीटर नीचे हलचल दर्ज की गई है.इसके साथ ही उत्तराखंड में देहरादून, हरिद्वार सहित अनेक स्थानों पर मंगलवार दोपहर दो बजकर 51 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, 6.2 तीव्रता के भूकंप का केंद्र नेपाल था. आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि फिलहाल प्रदेश में जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments