Monday, January 12, 2026
HomeNational NewsDelhi NCR Earthquake: दिल्ली-NCR में भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर स्केल 3.2...

Delhi NCR Earthquake: दिल्ली-NCR में भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर स्केल 3.2 मापी गई तीव्रता, फरीदाबाद में था केंद्र

Earthquake: दिल्ली-NCR में मंगलवार सुबह 6 बजे 3.2 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया, जिसका केंद्र हरियाणा रहा। फिलहाल किसी नुकसान की सूचना नहीं है।

Delhi NCR Earthquake: दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में मंगलवार सुबह एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र हरियाणा बताया जा रहा है. सुबह 6 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 मापी गई है. सोमवार को जम्मू कश्मीर के किश्तवार में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. हालांकि की अब तक जान माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है.

भूकंप के लिहाज से संवेदनशील दिल्ली

बता दें कि दिल्ली को भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है, हाल के दिनों में यहां अब तक कई बार यहां भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं. ऐसे में भूकंप के हल्के झटके भी दिल्ली वासियों के मन में डर पैदा कर देते हैं. विशेषज्ञ यहां तक कह चुके की आने वाले सालों में तेज तीव्रता वाला भूकंप आ सकता है.

फरीदाबाद में था भूकंप का केंद्र

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि दिल्ली NCR में सुबह 6 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 मापी गई. उसने बताया कि भूकंप का केंद्र फरीदाबाद में सतह से 5 किलोमीटर की गहराई में 28.29 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 72.21 डिग्री पूर्वी देशांतर में था.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular