Earthquake: नेपाल में काठमांडू के निकट शुक्रवार तड़के शक्तिशाली भूकंप आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 मापी गई. भारत में भी इसका असर देखने को मिला है. जहां बिहार और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप से जान-माल का किसी प्रकार का नुकसान होने की तत्काल कोई खबर नहीं मिली है.
#WATCH | नेपाल में आज 2.36 IST पर रिक्टर स्केल पर 5.5 तीव्रता का भूकंप आया। पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2025
एक स्थानीय निवासी ने बताया, "हम सोए हुए थे… अचानक भूकंप के झटके महसूस हुए… जिसके बाद डर का माहौल पैदा हुआ…" pic.twitter.com/1XIsPNfqQi
रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई तीव्रता
राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के अनुसार, काठमांडू से 65 किलोमीटर पूर्व में सिंधुपालचौक जिले में कोडारी राजमार्ग पर तड़के 3 बजकर 51 मिनट पर भूकंप आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 दर्ज की गई. भूकंप काठमांडू घाटी और उसके आसपास महसूस किया गया.
#WATCH | नेपाल में आज 2.36 IST पर रिक्टर स्केल पर 5.5 तीव्रता का भूकंप आया। बिहार के समस्तीपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2025
स्थानीय निवासी सुहानी यादव ने बताया, "जब हमें अचानक भूकंप के झटके महसूस हुए, तब हम सो रहे थे। हम डर गए और घर से बाहर निकल आए…" pic.twitter.com/nClbgjIx9l
नेपाल में क्यों आते हैं इतने अधिक भूकंप ?
नेपाल सबसे सक्रिय ‘टेक्टोनिक’ क्षेत्र (भूकंपीय क्षेत्र चार एवं पांच) में से एक में स्थित है, जिससे यहां अकसर भूकंप आते रहते है. हिमालयी राष्ट्र में अब तक का सबसे भयावह भूकंप 2015 में आया था. उस समय 7.8 तीव्रता के भूकंप के कारण 9,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और 10 लाख से अधिक इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई थीं.