रोम। इटली के टस्कनी शहर के कुछ हिस्सों में सोमवार तड़के 4.8 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। भूवैज्ञानिकों और अग्निसेवा दल के कर्मियों ने जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप के कारण किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है।
इटली के भू-भौतिकी और ज्वालामुखी विज्ञान संस्थान के अनुसार, भूकंप का केंद्र फ्लोरेंस के उत्तर-पूर्व में स्थित मार्राडी शहर के पास था।
संस्थान के मुताबिक यह क्षेत्र भूकंप के प्रति बेहद संवेदनशील माना जाता है। 1919 में यहां के मुगेलो में आया भूकंप 20वीं सदी में इटली में दहशत पैदा करने वाला सबसे भीषण भूकंप था।
अग्निसेवा दल के अधिकारियों ने कहा कि भूकंप के बाद उन्हें कुछ स्थानीय लोगों के फोन आए, लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।