Tuesday, January 6, 2026
HomeNational NewsEarthquake in Assam: असम में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी...

Earthquake in Assam: असम में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई तीव्रता, कोई हताहत नहीं, जानें पूरा अपडेट

Earthquake in Assam: असम के मध्य भाग में सोमवार तड़के 5.1 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र मोरीगांव जिले में ब्रह्मपुत्र के दक्षिणी तट पर 50 किमी गहराई में था। झटके राज्य के कई जिलों में महसूस किए गए, लेकिन फिलहाल किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

Earthquake in Assam: असम के मध्य भाग में सोमवार तड़के 5.1 तीव्रता का भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप ब्रह्मपुत्र नदी के दक्षिणी तट पर मोरीगांव जिले में तड़के 4 बजकर 17 मिनट पर 50 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया. भूकंप का केंद्र मध्य असम में 26.37 उत्तरी अक्षांश और 92.29 पूर्वी देशांतर पर स्थित था. अधिकारियों ने बताया कि किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है.

कहां-कहां महसूस हुए भूकंप के झटके ?

भूकंप के झटके कामरूप महानगर, नगांव, पूर्वी कार्बी आंगलोंग, पश्चिमी कार्बी आंगलोंग, होजाई, दीमा हसाओ, गोलाघाट, जोरहाट, शिवसागर, चराइदेव, कछार, करीमगंज, हैलाकांडी, धुबरी, दक्षिण शालमारा-मानकाचर और ग्वालपाड़ा जिलों में भी महसूस किए गए. इसके अलावा ब्रह्मपुत्र नदी के उत्तरी तट पर दर्रांग, तामुलपुर, सोनितपुर, कामरूप, बिश्वनाथ, उदलगुड़ी, नलबाड़ी, बजाली, बारपेटा, बक्सा, चिरांग, कोकराझार, बोंगाईगांव और लखीमपुर में भी झटके महसूस किए गए.

अन्य राज्यों में भी महसूस हुए झटके

भूकंप के झटके अरुणाचल प्रदेश के मध्य-पश्चिमी हिस्से के कुछ इलाकों, पूरे मेघालय और नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा तथा पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में भी महसूस किए गए. रिपोर्ट के अनुसार, मध्य-पूर्वी भूटान, चीन के कुछ हिस्सों और बांग्लादेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटकों के कारण लोग घरों से बाहर खुले स्थानों में आ गए. बता दें कि पूर्वोत्तर क्षेत्र उच्च भूकंपीय क्षेत्र में आता है जिससे यह भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular