Monday, September 1, 2025
HomePush NotificationEarthquake In Afghanistan: अफगानिस्तान में आए शक्तिशाली भूकंप से भारी तबाही, 250...

Earthquake In Afghanistan: अफगानिस्तान में आए शक्तिशाली भूकंप से भारी तबाही, 250 लोगों की मौत, 500 घायल

Earthquake In Afghanistan: पूर्वी अफगानिस्तान में आए शक्तिशाली भूकंप में कम से कम 250 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 500 अन्य घायल हो गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.0 मापी गई

Earthquake In Afghanistan: पाकिस्तान की सीमा के निकट पूर्वी अफगानिस्तान में आए शक्तिशाली भूकंप में कम से कम 250 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 500 अन्य घायल हो गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.0 मापी गई.

रात 11.47 बजे आए भूकंप के जोरदार झटके

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप के झटके रविवार देर रात पड़ोसी नंगरहार प्रांत के जलालाबाद शहर के समीप कुनार प्रांत के कई कस्बों में महसूस किए गए. रात 11:47 बजे आए भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई और इसका केंद्र नंगरहार प्रांत के जलालाबाद शहर से 27 किलोमीटर दूर पूर्व-उत्तरपूर्व में था.

250 लोगों की मौत, 500 घायल

भूकंप का केंद्र जमीन से 8 किलोमीटर की गहराई में था. कम गहराई वाले भूकंप ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं. कुनार आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि नूर गुल, सोकी, वटपुर, मनोगी और चापाडारे जिलों में कम से कम 250 लोग मारे गए और 500 अन्य घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें: Putin SCO Summit 2025: एससीओ समिट में पुतिन ने की भारत की जमकर तारीफ, यूक्रेन जंग की बताई असल वजह

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular