Monday, August 18, 2025
HomeNational NewsEarthquake: असम में एक महीने में 7वीं बार आया भूकंप, रिक्टर स्केल...

Earthquake: असम में एक महीने में 7वीं बार आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई तीव्रता

असम के नागांव में सोमवार दोपहर 12:09 बजे 4.3 तीव्रता का भूकंप आया। यह इस महीने राज्य में सातवीं बार और नागांव जिले में तीसरी बार भूकंप के झटके हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, इसका केंद्र 35 किलोमीटर गहराई पर था। फिलहाल किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

Earthquake: असम के नागांव में सोमवार को 4.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए, यह सातवीं बार है जब इस माह राज्य में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं जबकि जिले में तीसरी बार भूकंप के झटके आए हैं. अधिकारी ने बताया कि भूकंप से किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है.

4.3 मापी गई भूकंप की तीव्रता

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई. भूकंप दोपहर 12 बजकर नौ मिनट पर आया और यह 35 किलोमीटर की गहराई पर था. भूकंप के झटके नागांव और आसपास के इलाकों में महसूस किए गए.

इस महीने में भूकंप आने की 7वीं घटना

यह इस महीने नागांव केंद्रित भूकंप की तीसरी घटना थी. इससे पहले 7 अगस्त को 3.8 तीव्रता का और अगले दिन 2.8 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के आंकड़ों के अनुसार, इस महीने राज्य में भूकंप की कुल 7 घटनाएं दर्ज की गई हैं, जिनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.8 से 4.3 के बीच रही. पूर्वोत्तर राज्य उच्च भूकंपीय क्षेत्र में आते हैं और इस क्षेत्र में अक्सर भूकंप आते रहते हैं.

ये भी पढ़ें: ‘भारत और पाकिस्तान की गतिविधियों पर हम ‘हर रोज’ नजर रखते हैं’, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने सीजफायर को लेकर कही बड़ी बात

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular