Sunday, July 6, 2025
HomePush NotificationRajasthan में धूल भरी आंधी का कहर, कई जगह बिजली के पोल...

Rajasthan में धूल भरी आंधी का कहर, कई जगह बिजली के पोल गिरे, भिवाड़ी में दीवार गिरने से मां-बेटी की मौत

राजस्थान के कई हिस्सों में शनिवार रात तेज धूल भरी आंधी और बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ। कई जगहों पर बिजली पोल उखड़ गए, वहीं भिवाड़ी में दीवार गिरने से महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया।

Rajasthan News: अचानक मौसम बदलने से शनिवार रात राजस्थान के अनेक इलाकों में तेज धूल भरी आंधी आई और बारिश हुई जिससे लोगों को जहां तेज गर्मी से फौरी राहत मिली लेकिन जनजीवन प्रभावित हुआ. खैरथल-तिजारा जिले में दीवार गिरने से एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई.

भिवाड़ी में दीवार गिरने से मां बेटी की मौत

पुलिस ने बताया कि शनिवार देर रात आई तेज आंधी से भिवाड़ी कस्बे में एक दीवार गिर गई. मलबे में दबने से 21 वर्षीय सुमाया और उसकी एक वर्षीय बेटी की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि घटना में उसका पति घायल हो गया जिसका अलवर के अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

तेज आंधी के कारण कई जिलों में भारी नुकसान

बीकानेर में तूफान के कारण बिजली के कई खंभे उखड़ गए और होर्डिंग, बिजली के तारों पर गिर गए. हालांकि, बाद में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई. सीकर के एक गांव में तूफान के कारण बिजली का खंभा गिर गया जिससे आपूर्ति बाधित हुई. इसी तरह, बाड़मेर और जैसलमेर में भी धूल भरी आंधी आई जिससे आम जन जीवन प्रभावित हुआ. धूल का असर रविवार को भी जारी रहा. तूफान के कारण दृश्यता कम हो गई. झुंझुनूं में तेज हवाओं और बारिश के कारण कई इलाकों में बिजली गुल हो गई. ग्रामीण इलाकों में पेड़ गिरने से अनेक सड़कें अवरुद्ध हो गईं. श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में भी मौसम में आए बदलाव से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ. जोधपुर और जैसलमेर में भी मौसम में इसी तरह का बदलाव हुआ और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई.

हनुमानगढ़ के नोहर में सबसे ज्यादा बारिश

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार रात अनेक जिले में हल्की से मध्यम बारिश हुई, तेज धूल भरी आंधी चली. सबसे ज्यादा बारिश हनुमानगढ़ के नोहर में 53 मिलीमीटर दर्ज की गई. वहीं, झुंझुनू के पिलानी में 49.8 मिलीमीटर, सीकर में 38 मिलीमीटर और तिजारा में 35 मिलीमीटर बारिश हुई। पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में भी बारिश हुई.

बाड़मेर में रहा सबसे ज्यादा तापमान

शनिवार को बाड़मेर में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 5.3 डिग्री अधिक है. वहीं, बीती रात सबसे कम न्यूनतम तापमान बारां के अंता में 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विभाग ने सोमवार को जयपुर, बाड़मेर और बीकानेर में भीषण गर्मी का ‘रेड अलर्ट’, जोधपुर के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ और नागौर, पाली, जालौर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है.

इसे भी पढ़ें: IPL 2025: RCB के लिए अच्छी खबर, प्लेऑफ से पहले RCB से जुड़े तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular