Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. दरअसल नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के कई इलाकों में हल्की से भारी बारिश हुई जबकि जोधपुर और उदयपुर संभाग में तेज गर्मी पड़ रही है.
भरतपुर के कामां में सबसे ज्यादा बारिश
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से बीते 24 घंटे में राज्य में एक 2 स्थानों पर भारी वर्षा तथा कहीं कहीं हल्की से मध्यम वर्षा हुई. सबसे अधिक, 77 मिलीमीटर वर्षा कामां (भरतपुर) में दर्ज की गई.
जोधपुर और उदयपुर संभाग में पड़ रही भीषण गर्मी
इसके विपरीत राज्य के जोधपुर और उदयपुर संभाग में भीषण गर्मी का दौर जारी है. इस दौरान सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 46.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 5.3 डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान बाड़मेर और कोटा में 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
राज्य में बारिश और आंधी का दौर अभी रहेगा जारी
विभाग के अनुसार, राज्य में बारिश और आंधी का दौर अभी जारी रहेगा. आज शुक्रवार को भी जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद बादलों की गरज के साथ आंधी आने या हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसी तरह आंधी बारिश की गतिविधियां 3 से 7 मई के दौरान राज्य के कुछ भागों में जारी रहने, तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की कमी आने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें: Rajasthan Accident: राजस्थान के पाली में बड़ा सड़क हादसा, खड़े ट्रैलर से टकराई कार, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 3 घायल