श्रीनगर। कश्मीर घाटी में हिमपात के कारण सोमवार को श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ. इसके साथ ही कई इलाकों में भारी बर्फबारी के कारण सड़कें अवरुद्ध हैं और बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बताया कि बर्फबारी के बाद स्थिति को सामान्य करने का काम तेजी से किया जा रहा है.
#WATCH जम्मू-कश्मीर: सीमा सड़क संगठन के द्वारा श्रीनगर हवाई अड्डे से बर्फ हटाने के लिए रात भर अभियान चलाया गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 6, 2025
(सोर्स: सीमा सड़क संगठन) pic.twitter.com/grvk5BuSWm
विमानन कंपनियों ने फ्लाइट के समय में किया बदलाव
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया, ‘रनवे पर से बर्फ हटाने का काम जारी है. सभी विमानन कंपनियों ने अपनी उड़ानों का समय सुबह 9.30 बजे के बाद निर्धारित किया है.’
#WATCH पुंछ (जम्मू-कश्मीर): पुंछ में शीत लहर और हिमपात के चलते ठंड का प्रकोप जारी है। ठंड से राहत के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। pic.twitter.com/YkWTcgrdEt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 6, 2025
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कही ये बात
जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी को लेकर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि घाटी में बर्फबारी के बाद स्थिति को सामान्य करने का काम तेजी से किया जा रहा. अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ”जम्मू-कश्मीर में कल (रविवार) हुई बर्फबारी के बाद, विशेष रूप से घाटी में, स्थिति को सामान्य करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है और इसकी निगरानी की जा रही है.
बर्फ हटाने का काम जारी
मुख्यमंत्री ने कहा, ”घाटी में वर्तमान में 1,200 मेगावाट बिजली की खपत हो रही है तथा इसमें और वृद्धि की संभावना है. बर्फ हटाने का काम जारी है और मुख्य सड़कों पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मंत्री सकीना इटू और जावेद डार और मुख्यमंत्री के सलाहकार नासिर असलम वानी स्थिति की समीक्षा के लिए जिलों का दौरा करेंगे.
#WATCH श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): श्रीनगर में भारी हिमपात देखने को मिल रहा है। pic.twitter.com/hvTqs2uDIJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 6, 2025