Dense fog in Delhi : नई दिल्ली। घने कोहरे के कारण सोमवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर कम से कम 128 उड़ानें रद्द कर दी गईं, आठ उड़ानों का मार्ग बदलना पड़ा, जबकि लगभग 200 उड़ानें देरी से संचालित हुईं। एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर घने कोहरे और कम दृश्यता की स्थिति के कारण 64 प्रस्थान और 64 आगमन उड़ानें रद्द की गईं, जबकि आठ उड़ानों का मार्ग बदल दिया गया। दिल्ली हवाई अड्डा संचालक डायल (दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि रनवे की दृश्यता में सुधार हो रहा है, लेकिन कुछ उड़ानों के प्रस्थान और आगमन पर अब भी असर पड़ सकता है।
फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार24डॉटकॉम पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, करीब 200 उड़ानों में देरी हुई, जबकि औसतन प्रस्थान में लगभग 24 मिनट की देरी दर्ज की गई। इंडिगो ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, दिल्ली और उत्तरी भारत के कई हवाई अड्डों पर कोहरा लगातार बना हुआ है। दृश्यता कम बनी हुई है और इसके चलते फिलहाल उड़ानों की आवाजाही सामान्य से धीमी है, जिससे कुछ उड़ानों में देरी हो रही है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) का संचालन करता है, जहां प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों की आवाजाही होती है।
इंडिगो ने 80 उड़ानें रद्द की
इंडिगो की वेबसाइट के अनुसार, सोमवार को खराब मौसम की वजह से मुंबई, बेंगलुरु, कोचीन, जयपुर, अमृतसर, पटना, भोपाल, इंदौर समेत अन्य शहरों की करीब 80 उड़ानें रद्द हुई हैं। मंगलवार को एक उड़ान रद्द है। सुबह साढ़े 11 बजे इंडिगो ने एक्स पर बताया, ‘दिल्ली और उत्तरी भारत के कई एयरपोर्ट पर अभी कोहरे का असर बना हुआ है, और दृश्यता में अभी पूरी तरह सुधार नहीं हुआ है। इसके चलते, उड़ान पर दोपहर तक कुछ देरी हो सकती है।’
CAT III वाली उड़ानों को मंजूरी
दिल्ली हवाई अड्डा अधिकारियों ने बताया कि सोमवार सुबह हवाई अड्डे पर रनवे की दृश्यता 100-150 मीटर के बीच थी, जिससे हवाई यात्रा विशेष रूप से प्रभावित हुई। अधिकारियों ने बताया कि उड़ानें केवल श्रेणी 3 (CAT III) की स्थितियों में संचालित होंगी। CAT III उन्नत इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम है, जो विशेष प्रशिक्षित पायलटों और सुसज्जित विमानों को बेहद कम दृश्यता के दौरान उतरने की अनुमति देता है।




