नई दिल्ली, घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से दिल्ली एयरपोर्ट पर शनिवार तड़के 15 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया. खराब मौसम के कारण लगातार दूसरे दिन भी उड़ानों का परिचालन प्रभावित रहा. प्रतिकूल मौसम के कारण कई उड़ानें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं वहीं देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो ने विमानों के आगमन और प्रस्थान को अस्थायी रूप से रोक दिया है. एक अधिकारी ने बताया कि दृश्यता कम होने के कारण शुक्रवार रात 12.15 बजे से 1.30 बजे के बीच 15 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया.
दिल्ली एयरपोर्ट ने कही ये बात
दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) ने सुबह 6 बजकर 56 मिनट पर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ानों के उतरने और उड़ान भरने का सिलसिला जारी है, लेकिन जो उड़ानें कैट तृतीय के अनुरूप नहीं हैं वे प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ानों की अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित विमानन कंपनी से संपर्क करें. किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है.”
इंडिगो और एयरइंडिया ने कही ये बात
विमानन कंपनी ‘इंडिगो’ ने शुक्रवार रात 1 बजकर 5 मिनट पर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 6ईटी यात्रा परामर्श: कम दृश्यता के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर आगमन और प्रस्थान फिलहाल रोक दिए गए हैं. वहीं एयर इंडिया ने रात 1.16 बजे एक्स पर एक अपडेट में कहा कि घने कोहरे के कारण खराब दृश्यता से दिल्ली और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में उड़ान परिचालन प्रभावित हो रहा है. शुक्रवार को भी दिल्ली में घना कोहरा छाया रहा, जिससे 400 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुईं.