दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संघ (डूसू) चुनावों की मतगणना शुक्रवार सुबह शुरू हो गई, अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की। बृहस्पतिवार को हुए मतदान में कुल 39.45 प्रतिशत मतदान हुआ।
मतदान दो पालियों में संपन्न हुआ, जिसमें सुबह की कक्षा के छात्रों ने सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम की कक्षा के छात्रों ने दोपहर 3 बजे से शाम 7:30 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मुख्य मुकाबला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और कांग्रेस समर्थित भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के बीच रहा। अध्यक्ष पद के लिए एनएसयूआई ने बौद्ध अध्ययन की स्नातकोत्तर छात्रा जोसलिन नंदिता चौधरी को उतारा है, जबकि एबीवीपी की ओर से पुस्तकालय विज्ञान विभाग के छात्र आर्यन मान उम्मीदवार हैं।
इस बार चुनाव प्रचार में एक नया बदलाव देखने को मिला, क्योंकि वर्षों बाद पहली बार विश्वविद्यालय के कॉलेजों और छात्रावासों की दीवारें पोस्टरों और भित्तिचित्रों से मुक्त रहीं। प्रशासन ने लिंगदोह समिति के दिशा-निर्देशों के तहत कड़ाई से नियमों का पालन कराया।