Thursday, November 21, 2024
Homeज्ञान विज्ञानCruise Missile : DRDO ने हासिल की एक और बड़ी उपलब्धि, स्वदेशी...

Cruise Missile : DRDO ने हासिल की एक और बड़ी उपलब्धि, स्वदेशी क्रूज मिसाइल का किया सफल परीक्षण,जानें क्या है विशेषता ?

DRDO ने स्वदेशी इंजन के साथ निर्भय क्रूज मिसाइड का सफल परीक्षण किया.इस मिसाइल में स्वदेशी इंजन लगाने से इसकी ताकत और बढ़ गई है. मिसाइल की निगरानी के लिए ITR द्वारा विभिन्न स्थानों पर तैनात रडार, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम (ईओटीएस) और टेलीमेट्री जैसे कई रेंज सेंसर द्वारा की गई थी.इस मिसाइल की उड़ान को सुखोई एसयू-30 एमके-1 फाइटर जेल से भी ट्रैक किया गया.मिसाइल ने सभी तय मानकों को पूरा किया.

यह है मारक क्षमता

यह मिसाइल 300 किलोग्राम तक के हथियार ले जा सकती है.अधिकतम रेंज 1500 km है. जमीन से कम से कम 50 मीटर ऊपर और अधिकतम 4km ऊपर उड़कर टारगेट ध्वस्त कर सकती है.

DRDO ने सफल परीक्षण पर क्या कहा ?

DRDO ने सोशल मीडिया के प्लेट फॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर इस परीक्षण की जानकारी साझा की है, DRDO ने लिखा’ स्वदेशी प्रौद्योगिकी क्रूज़ मिसाइल (आईटीसीएम) का आज ओडिशा के तट पर ITR चांदीपुर से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया.आईटीसीएम स्वदेशी प्रणोदन प्रणाली द्वारा संचालित लंबी दूरी की सबसोनिक क्रूज मिसाइल है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments