क्या आप भी कार में बैठते ही एसी ऑन कर देतें हैं तो जान लीजिए ऐसा करना आपकी सेहत के लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है.ज्यादातर लोग गर्मी या धूप में खड़ी कार में बैठते ही AC ऑन कर देते हैं, तो यह आपके लिए और भी ज्यादा हानिकारक हो सकता है,चलिए आपको बताते हैं इसी से जुड़ी कुछ जरूरी बातें,जिन को ध्यान में रखकर आप किसी भी ऐसी हेल्थ से जुड़ी समस्या से बच सकते हैं.
फेफड़ों को हो सकता है नुकसान
स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं कि कार धूप या गर्मी में खड़ी कार में बैठते ही तुरंत एसी ऑन नहीं करना चाहिए,क्यों कि उस समय कार का तापमान आपके फेफड़ों या बॉडी के नियमित तापमान से अधिक होता है,जिसके चलते आपके फेफड़े सूख सकते हैं.अगर डस्ट या एलर्जी की समस्या है तो यह आपके को आपको गंभीर नुकसान हो सकता है.
एलर्जी की प्रॉब्लम हो सकती है
हमें नॉर्मल टेंपरेचर वाली कार में भी बैठते ही AC ऑन नहीं करना चाहिए.क्यों किए विशेषज्ञ बताते हैं कि कार के एसी के वेंट रोजाना साफ नहीं होते हैं ऐसे में उसमें डस्ट भर जाती है और जैसे ही हम एसी को चलाते हैं वह कार में फैल जाती है.जिससे हमें छीक,एलर्जी या ड्राइनेस की समस्या हो सकती है,लंबे समय तक ऐसा करने पर आपको अस्थमा या सांस संबंधी बीमारियां हो सकती हैं.
गैस से जान जाने का खतरा
कई रिसर्च में ये बात सामने आई है कि कार में बैठते ही तुरंत एसी ऑन कर देने से गंभीर नुकसान हो सकते हैं, जब हम कार में बैठते ही एसी को चलाते है और विंडो बंद होती है तो ऐसे में एसी से बेंजीन गैस निकलती है,जिसका सेहत पर बुरा असर पड़ता है.कार में ज्यादातर चीजें प्लास्टिक या फाइबर की बनी होती हैं और जिनके ज्यादा गर्म हो जाने पर इनसे भी गैस निकलती है.इसी कारण से कार में बैठते ही पहले शीशे खोल देने चाहिए.अगर आपकी कार काफी दरे से धूप में खड़ी है तो कार की विंडो के शीशे खोलने का ध्यान जरूर रखें.क्यों कि कार के अंदर बनी गैस कभी-कभी जानलेवा भी साबित हो सकती है.
इन बातों का रखें ध्यान
ध्यान रखें जब भी आप धूप या गर्मी में खड़ी कार में बैठे,तो तुरंत एसी को ऑन नहीं करें,सबसे पहले कार के कांच खोले,फिर कार को स्टार्ट करने के कुछ मिनटों तक इंतजार करें,इसके बाद AC को ऑन करें,ऐसा करने से आप कार के अंदर मौजूद जहरीली गैस के खतरे और डस्ट को कम कर पाते हैं.