Monday, October 13, 2025
HomePush NotificationTrump Warn Putin: 'युद्ध रोक दो वरना यूक्रेन को दे दूंगा टॉमहॉक',...

Trump Warn Putin: ‘युद्ध रोक दो वरना यूक्रेन को दे दूंगा टॉमहॉक’, डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन को दी धमकी, जानें क्यों सबसे खतरनाक मानी जाती है ये मिसाइल ?

Trump Warn Putin: डोनाल्ड ट्रम्प ने रूस से चेतावनी दी कि अगर यूक्रेन-रूस युद्ध रुका नहीं तो अमेरिका यूक्रेन को लंबी- दूरी की टॉमहॉक मिसाइल दे सकता है, यह बात जेलेंस्की से बातचीत के बाद कही।

Trump On Russia Ukraine War: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को रूस को एक बार फिर चेतावनी दी है. ट्रंप ने कहा कि यदि वह यूक्रेन के साथ लंबे समय से जारी युद्ध को समाप्त नहीं करता है तो अमेरिका यूक्रेन को लंबी दूरी की टॉमहॉक मिसाइल दे सकता है. ट्रंप ने इजराइल जाते समय एयर फोर्स वन विमान में पत्रकारों से कहा कि अगर यह युद्ध नहीं खत्म होता तो मैं उन्हें टॉमहॉक भेजूंगा. टॉमहॉक बेहतरीन और बेहद आक्रामक हथियार है.’

जेलेंस्की से बातचीत के बाद ट्रंप का बयान

ट्रंप ने आगे कहा, ‘ मैं रूस से कह सकता हूं कि अगर युद्ध समाप्त नहीं हुआ तो हम यूक्रेन को टॉमहॉक दे सकते हैं. हो सकता है कि हम ऐसा न करें और ये भी हो सकता है कि हम ऐसा करें. मुझे लगता है कि यह बात रखनी चाहिए.’ ट्रंप की यह टिप्पणी रविवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से फोन पर हुई बातचीत के बाद आई है. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने उस बातचीत में टॉमहॉक मिसाइल भेजने की संभावना का जिक्र किया था. टॉमहॉक्स बेहद आक्रामकता भरा कदम है.’

यूक्रेन को टॉमहॉक देने पर पुतिन ने कही ये बात

ट्रंप ने ये बयान ऐसे वक्त दिए हैं जब रूस ने यूक्रेन के बिजली संयंत्रों पर रातों रात हमला किया और यह सर्दियों से पहले यूक्रेन की ऊर्जा संरचनाओं को ठप करने संबंधी उसके अभियान का ही हिस्सा है. अमेरिका ने पहले भी यूक्रेन को टॉमहॉक क्रूज मिसाइल देने की बात कही है. इस पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन पूर्व में कह चुके हैं कि अमेरिका द्वारा यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलें दिए जाने से मॉस्को और वॉशिंगटन के संबंधों को गंभीर नुकसान पहुंचेगा.

टॉमहॉक मिसाइल को लेकर क्या बोले जेलेंस्की ?

जेलेंस्की ने ट्रंप से बातचीत को उपयोगी बताया है. उन्होंने कहा कि हवाई सुरक्षा, लंबी दूरी की क्षमता और ऊर्जा क्षेत्र पर चर्चा हुई. जब जेलेंस्की से पूछा गया कि क्या ट्रंप ने टॉमहॉक मिसाइलों की मंजूरी दे दी है, तो उन्होंने कहा,’हम इस पर काम कर रहे हैं, मैं राष्ट्रपति के हां कहने का इंतजार कर रहा हूं.’

क्यों सबसे खतरनाक मिसाइल है टॉमहॉक ?

टॉमहॉक मिसाइल को अमेरिका की सबसे खतरनाक मिसाइल कहा जाता है, जो लंबी दूरी तक सटीक हमला करने में सक्षम है. इस मिसाइल की खास बात ये है कि इसे जमीन के अलावा समुद्र से भी लॉन्च किया जा सकता है. इसकी रेंज लगभग 1600 किमी से 2500 किमी तक है. साथ ही 880KM प्रति घंटा इसकी स्पीड है. इसके अलावा इस मिसाइल में दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम को चकमा देने वाली सिस्टम्स भी लगे हैं. यह मिसाइल अपने साथ लगभग 450 किलोग्राम बारूद ले जा सकती है.

ये भी पढ़ें: IND W vs AUS W: भारत को हराकर अंक तालिका में टॉप पर पहुंचा ऑस्ट्रेलिया, लगातार 2 मैच में हार के कारण मुश्किल में टीम इंडिया, जानें अब कैसे सेमीफाइनल में पहुंचेगी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular