Monday, July 7, 2025
HomePush NotificationBRICS की पॉलिसी मानने वाले देशों पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, 10 परसेंट...

BRICS की पॉलिसी मानने वाले देशों पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, 10 परसेंट एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने की दी धमकी

Trump On BRICS Summit: ब्रिक्स समिट 2025 के दौरान अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने BRICS की नीतियों पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट कर कहा कि जो देश ब्रिक्स की अमेरिका विरोधी नीतियों का समर्थन करेंगे, उन पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा।

Trump On BRICS Summit: ब्रिक्स समूह के ट्रंप का नाम लिए बिना शुल्क वृद्धि की निंदा करने से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भड़क गए हैं. उन्होंने धमकी दी है कि ब्रिक्स समूह की ‘अमेरिका विरोधी नीतियों’ का साथ देने वाले देशों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाया जाएगा. ब्रिक्स समिट का आयोजन 6-7 जुलाई को ब्राजील में हो रहा है.

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर दी धमकी

ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर रविवार रात को लिखा, ‘ब्रिक्स की अमेरिका विरोधी नीतियों से जुड़ने वाले किसी भी देश पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाया जाएगा. इसमें कोई अपवाद नहीं होगा. इस मामले पर ध्यान देने के लिए आपका धन्यवाद.’

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर अलग से जानकारी दी कि अमेरिका सोमवार से विभिन्न देशों को शुल्क और समझौतों के सिलसिले में पत्र भेजेगा. उन्होंने कहा,’मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि दुनिया भर के विभिन्न देशों के साथ अमेरिका के शुल्क पत्र और/या समझौते सोमवार 7 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे (पूर्वी समय) से वितरित किए जाएंगे. इस मामले पर आपका ध्यान देने के लिए धन्यवाद. ’’

ब्रिक्स में कौन कौनसे देश शामिल

ब्रिक्स मूल रूप से ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल थे. 2024 में इसका विस्तार करके मिस्र, इथियोपिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात को इसमें शामिल किया गया, जबकि इंडोनेशिया 2025 में इसमें शामिल हुआ.

इसे भी पढ़ें: BRICS Summit 2025: ‘ग्लोबल साउथ’ को हमसे अपेक्षाएं हैं, उन्हें पूरा करने के लिए हमें मिसाल कायम करनी होगी’, ब्रिक्स समिट में बोले पीएम मोदी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular