Trump Tariff On Russia: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को धमकी दी है. ट्रंप ने कहा है कि अगर 50 दिनों के भीतर युद्ध (Russia Ukraine War) पर कोई समझौता नहीं हुआ तो वह रूस पर 100 प्रतिशत सेकेंडरी टैरिफ लगाएंगे. जिसका सीधा मतलब है कि रूस तेल खरीदने वाले देशों, जैसे भारत और चीन पर प्रतिबंध लगेगा.
#WATCH नाटो महासचिव मार्क रूट के साथ एक बैठक में रूस पर बोलते हुए, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "मैं रूस से बहुत नाखुश हूं। अगर (रूसी राष्ट्रपति पुतिन) 50 दिनों में (यूक्रेन के साथ) कोई समझौता नहीं करते हैं, तो हम 100% टैरिफ लगा देंगे…"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2025
(वीडियो सोर्स: द व्हाइट… pic.twitter.com/xJ8Ok7P0x5
व्हाइट हाउस में नाटो महासचिव मार्क रूट के साथ अपनी बैठक के दौरान, ट्रम्प ने कहा कि वह रूस यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए किसी समझौते की दिशा में बात आगे नहीं बढ़ने से रूस से बहुत नाखुश हैं. और अगर 50 दिनों में कोई समझौता नहीं हुआ तो रूस पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगेगा.
‘पुतिन मुझे बेवकूफ नहीं बना सकते’
राष्ट्रपति ट्रंप ने आगे कहा कि पुतिन ने क्लिंटन, बुश, ओबामा और बाइडेन को मूर्ख बनाया. लेकिन उन्हें बेवकूफ नहीं बना सकते. मेरी पुतिन से हमेशा अच्छी बातचीत होती है. मुझे लगता था कि वो जो कहते हैं, वो करते है. वो बातें बहुत अच्छी करते हैं, फिर रात में लोगों बम गिरा देते हैं. ये मुझे पसंद नहीं है.
उन्होंने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा-मुझे लगा था कि हमलें शांति समझौता कर लिया था, लेकिन युद्ध चलता रहा. मैं युद्ध के लिए जिम्मेदार नहीं हूं, लेकिन अब मैं इसे खत्म करने के लिए काम कर रहा हूं.
यूक्रेन को अत्याधुनिक हथियार देने का ऐलान
रूस पर सख्ती दिखाते हुए ट्रंप ने यह भी ऐलान किया कि अमेरिका यूक्रेन को पैट्रियट एयर डिफेंस मिसाइल्स देगा. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब अमेरिका ने कुछ समय के लिए हथियारों की आपूर्ति रोक दी थी। ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन को इन मिसाइलों की जरूरत है क्योंकि पुतिन ‘अच्छी बातें करते हैं लेकिन फिर शाम को बमबारी कर देते हैं’.