Thursday, October 23, 2025
HomePush NotificationDonald Trump: अब कतर पर हमला हुआ तो अमेरिकी सेना देगी जवाब,...

Donald Trump: अब कतर पर हमला हुआ तो अमेरिकी सेना देगी जवाब, डोनाल्ड ट्रंप ने दी सुरक्षा की गारंटी, नये कार्यकारी आदेश पर किए हस्ताक्षर

Donald Trump Signs Executive Orders for Qatar Security: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर कतर की सुरक्षा की गारंटी दी। आदेश में कहा गया कि कतर पर किसी भी बाहरी सशस्त्र हमले को अमेरिका अपनी शांति और सुरक्षा के लिए खतरा मानेगा और उसके जवाब में सभी उपाय राजनयिक, आर्थिक व आवश्यक होने पर सैन्य किए जाएंगे।

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइल के हमले के बाद कतर की रक्षा का संकल्प जताने वाले एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं. इस कार्यकारी आदेश में ऊर्जा संपन्न देश कतर की रक्षा के लिए अमेरिकी सैन्य कार्रवाई सहित सभी उपायों का उपयोग करने का संकल्प जताया गया है.‘व्हाइट हाउस’ की वेबसाइट पर बुधवार को उपलब्ध इस आदेश में ट्रंप द्वारा कतर के लोगों को आश्वस्त किया गया है. आदेश पर सोमवार की तारीख है.

आदेश में कही गई ये बात

आदेश में दोनों देशों के घनिष्ठ सहयोग और साझा हितों का हवाला दिया गया है और बाहरी हमलों के विरुद्ध कतर की सुरक्षा एवं क्षेत्रीय अखंडता की गारंटी’ देने का संकल्प लिया गया है. आदेश में कहा गया है, ‘अमेरिका कतर देश के क्षेत्र, संप्रभुता या महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे पर किसी भी सशस्त्र हमले को अमेरिका की शांति और सुरक्षा के लिए खतरा मानेगा. ऐसे हमले की स्थिति में अमेरिका और कतर के हितों की रक्षा करने तथा शांति एवं स्थिरता बहाल करने के लिए सभी वैध और उचित उपाय किए जाएंगे जिसमें राजनयिक, आर्थिक और आवश्यक पड़ने पर सैन्य उपाय भी शामिल हैं.’

नेतन्याहू की वॉशिंगटन यात्रा के दौरान आया आदेश

यह आदेश सोमवार को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की वॉशिंगटन यात्रा के दौरान आया. ‘व्हाइट हाउस’ ने बताया कि ट्रंप ने इस यात्रा के दौरान नेतन्याहू से कतर को लेकर बातचीत की थी. नेतन्याहू ने उस हमले पर गहरा खेद व्यक्त किया, जिसमें कतर के सुरक्षा बलों के एक सदस्य सहित 6 लोग मारे गए थे.

कतर के विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी प्रतिबद्धता को ‘दोनों देशों की घनिष्ठ रक्षा साझेदारी को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया. कतर द्वारा वित्त पोषित अल जजीरा सैटेलाइट न्यूज नेटवर्क ने घोषणा की, ‘ट्रंप का नया कार्यकारी आदेश इजराइली हमले के बाद कतर की सुरक्षा की गारंटी देता है.’

ये भी पढ़ें: RSS Vijayadashami Utsav 2025: ‘संघ में न तो जातिवाद है और न ही भेदभाव’, RSS शताब्दी समारोह में बोले पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular