Trump On Venezuela Oil: मादुरो को पद से हटाने और गिरफ्तारी के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला में तेल का खेल शुरू कर दिया है. ट्रंप ने कहा है कि वेनेजुएला में अंतरिम प्रशासन अमेरिका को बाजार मूल्य पर 3 से 5 करोड़ बैरल उच्च गुणवत्ता वाला तेल उपलब्ध कराएगा. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा कि तेल जहाजों द्वारा सीधे अमेरिका पहुंचाया जाएगा.
अमेरिका का होगा कमाई पर नियंत्रण
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के रूप में धन पर उनका नियंत्रण होगा लेकिन इसका उपयोग वेनेजुएला और अमेरिका के लोगों के लाभ के लिए किया जाएगा. मैंने एनर्जी सेक्रेटरी क्रिस राइट से इस प्लान को तुरंत लागू करने के लिए कहा है. इसे स्टोरेज जहाजों से ले जाया जाएगा और सीधे अमेरिका में अनलोडिंग डॉक पर लाया जाएगा.’
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रम्प ने पोस्ट किया, "मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि वेनेजुएला की अंतरिम अथॉरिटी अमेरिका को 30 से 50 मिलियन बैरल हाई-क्वालिटी, बैन वाला तेल सौंपेंगी। यह तेल मार्केट प्राइस पर बेचा जाएगा और उस पैसे को मैं, अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर,… pic.twitter.com/2j92e9motE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 7, 2026
इसके अलावा, व्हाइट हाउस वेनेजुएला के संबंध में तेल कंपनियों के अधिकारियों के साथ ओवल ऑफिस में शुक्रवार को एक बैठक आयोजित करेगा. इसमें एक्सॉन, शेवरॉन और कोनोको फिलिप्स के प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है.
मिलने वाला तेल अमेरिका की ढाई दिन की आपूर्ति के बराबर
तेल की कीमत करीब 56 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल है जिससे ट्रंप द्वारा मंगलवार देर रात घोषित किया गया यह सौदा 2.8 अरब अमेरिकी डॉलर तक का हो सकता है.अमेरिकी ऊर्जा सूचना प्रशासन के अनुसार, अमेरिका औसतन प्रतिदिन करीब 2 करोड़ बैरल तेल एवं संबंधित उत्पादों की खपत करता है. इसलिए वेनेजुएला से आने वाली यह खेप लगभग ढाई दिन की आपूर्ति के बराबर होगी.
ये भी पढ़ें: Stock Market Today: शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला, Sensex 169 अंक लुढ़का, Nifty 26,150 के नीचे




