Wednesday, January 21, 2026
HomePush NotificationDonald Trump Warn Iran: 'ईरान को नक्शे से मिटा देंगे, अगर…' अमेरिकी...

Donald Trump Warn Iran: ‘ईरान को नक्शे से मिटा देंगे, अगर…’ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि यदि ईरान ने उनकी हत्या कराई तो अमेरिका ईरान को “नक्शे से मिटा देगा।” उन्होंने एक इंटरव्यू में यह बात कही। यह बयान अमेरिका-ईरान के बढ़ते तनाव के बीच आया है।

Donald Trump Warn Iran: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को ईरान को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर ईरान ने उनकी हत्या कराई तो अमेरिका ईरान का नामोनिशान मिटा देगा. ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका और ईरान के बीच तल्खी बढ़ गई है. ट्रंप ने ‘न्यूजनेशन’ के कार्यक्रम ‘केटी पॉवलिच टुनाइट’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘मेरे बहुत सख्त निर्देश हैं कि अगर कुछ होता है, तो वे उन्हें नक्शे से मिटा देंगे.’

ईरान ने भी ट्रंप को दी थी चेतावनी

इससे पहले ईरान ने ट्रंप को देश के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई करने पर चेतावनी दी थी. दरअसल ट्रंप ने खामेनेई के लगभग 40 वर्षों के शासन को समाप्त करने का आह्वान किया था जिसके कुछ दिनों बाद ईरान ने ट्रंप को यह चेतावनी दी.

‘हमारे नेता की ओर जो हाथ बढ़ेगा उसे काट देंगे’

ईरान के सशस्त्र बलों के प्रवक्ता जनरल अबुलफजल शेकारची ने कहा, ‘ट्रंप जानते हैं कि अगर हमारे नेता की ओर हाथ भी बढ़ाया गया तो हम न केवल उस हाथ को काट देंगे बल्कि उनकी दुनिया में आग लगा देंगे.’ बता दें कि ट्रंप ने पूर्व में भी ईरान को चेतावनी देते हुए कहा था कि उन्होंने अपने सलाहकारों को निर्देश दिया है कि अगर ईरान उनकी हत्या कराता है तो ईरान को पूरी तरह खत्म कर दिया जाए.

ये भी पढ़ें: Jaipur Train Derail Attempt: महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन को डिरेल करने की साजिश नाकाम, रेलवे ट्रैक पर रखे लोहे के एंगल, विदेशी पर्यटक थे सवार

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular