Thursday, October 2, 2025
HomePush NotificationNobel Prize को लेकर फिर बोले डोनाल्ड ट्रंप, कहा- अगर यह मुझे...

Nobel Prize को लेकर फिर बोले डोनाल्ड ट्रंप, कहा- अगर यह मुझे नहीं मिला, तो ये अमेरिका का बहुत बड़ा अपमान होगा’, 8 जंग रुकवाने का किया दावा

Trump Nobel Prize Claim: डोनाल्ड ट्रंप ने फिर नोबेल पुरस्कार का मुद्दा उठाते हुए दावा किया कि उन्होंने अब तक 8 वैश्विक संघर्षों को खत्म कराया है। गाजा संघर्ष समाधान योजना का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा कि अगर उन्हें नोबेल नहीं मिला, तो यह अमेरिका के लिए बड़ा अपमान होगा।

Trump Nobel Prize Claim: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने 7 वैश्विक संघर्षों को खत्म कराने में भूमिका निभाई है, इसके बावजूद अगर नोबेल पुरस्कार उन्हें नहीं दिया जाता है तो यह अमेरिका के लिए बड़े अपमान की बात होगी.

गाजा संघर्ष को समाप्त कराने की योजना का जिक्र करते हुए ट्रंप ने मंगलवार को क्वांटिको में सैन्य अधिकारियों को अपने संबोधन में कहा, ‘मुझे लगता है, हमने इसे सुलझा लिया है. अब, हमास को सहमत होना होगा और अगर वे नहीं मानते, तो उनके लिए बहुत मुश्किल होगा. सभी अरब, मुस्लिम राष्ट्र इससे सहमत हैं. इजराइल सहमत है. यह एक अद्भुत बात है कि सभी साथ आ गए हैं.’

‘नोबेल पुरस्कार किसी ऐसे व्यक्ति को देंगे जिसने कुछ भी नहीं किया’

ट्रंप ने कहा कि अगर सोमवार को घोषित गाजा संघर्ष को समाप्त कराने की उनकी योजना कामयाब हो जाती है तो उन्होंने कुछ ही महीनों में 8 संघर्षों को सुलझा लिया है. यह शानदार है. कोई ऐसा कभी नहीं कर पाया. फिर भी, ‘क्या आपको नोबेल पुरस्कार मिलेगा?’ बिल्कुल नहीं. वे इसे किसी ऐसे व्यक्ति को देंगे जिसने कुछ भी नहीं किया. वे इसे ऐसे व्यक्ति को देंगे जिसने डोनाल्ड ट्रंप के विचारों और युद्ध को सुलझाने के लिए क्या किया गया, इस पर कोई किताब लिखी है. जी हां, नोबेल पुरस्कार किसी लेखक को मिलेगा. लेकिन देखते हैं क्या होता है.’

‘नोबेल न मिलना अमेरिका के लिए अपमान की बात होगी’

अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा यह हमारे देश के लिए बड़े अपमान की बात होगी. मैं आपको बता दूं कि मैं ऐसा नहीं चाहता. मैं चाहता हूं कि यह देश को मिले. यह सम्मान देश को मिलना ही चाहिए क्योंकि ऐसा कुछ पहले कभी नहीं हुआ. इस बारे में सोचिएगा जरूर. मुझे लगता है कि यह (गाजा संघर्ष को समाप्त करने की योजना) सफल होगा. मैं यह बात हल्के में नहीं कह रहा, क्योंकि मैं समझौतों के बारे में किसी से भी ज्यादा जानता हूं.’ उन्होंने कहा, लेकिन, 8 समझौते करना वाकई सम्मान की बात है.’

ये भी पढ़ें: RBI MPC Meeting: आरबीआई ने रेपो रेट को 5.5% पर बरकरार रखा, कम नहीं होगी आपकी लोन EMI, FY26 के लिए GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाकर किया इतने प्रतिशत

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular