Thursday, November 20, 2025
HomePush NotificationDonald Trump की अब सूडान पर टिकी निगाहें, क्या खत्म हो जाएगा...

Donald Trump की अब सूडान पर टिकी निगाहें, क्या खत्म हो जाएगा भीषण गृहयुद्ध ? संघर्ष में 40 हजार से ज्यादा लोगों की हो चुकी मौत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सूडान में जारी भयानक गृहयुद्ध खत्म कराने पर ध्यान देने की बात कही है। उन्होंने बताया कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने उनसे इस संघर्ष को रोकने में मदद का अनुरोध किया है।

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वह सूडान में जारी भीषण गृहयुद्ध को समाप्त करने में मदद पर अधिक ध्यान देने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने उनसे इस संबंध में आग्रह किया है. दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद कई युद्धों को समाप्त कराने का दावा करने वाले ट्रंप ने स्वीकार किया कि क्राउन प्रिंस से बातचीत से पहले यह संघर्ष उनके एजेंडे में शामिल नहीं था.

राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने मंगलवार को व्हाइट हाउस में सऊदी अरब के शासक के साथ हुई विस्तृत बातचीत में सूडान के गृहयुद्ध पर चर्चा की. ट्रंप ने कहा कि क्राउन प्रिंस ने उनसे अनुरोध किया कि वह अपने पद की शक्ति व प्रभाव का उपयोग कर युद्ध को समाप्त करने में मदद करें.

सऊदी अरब के अधिकारियों ने ट्रंप प्रशासन को किया आगाह

सऊदी अरब के अधिकारियों ने ट्रंप प्रशासन को आगाह किया है कि सूडान की स्थिति बिगड़ने से लाल सागर और अफ्रीका में अस्थिरता बढ़ सकती है और चरमपंथी समूह इस मौके का फायदा उठा सकते हैं. ट्रंप ने कहा कि उनका प्रशासन सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, मिस्र और पश्चिम एशिया के अन्य साझेदारों के साथ मिलकर सूडान में गृहयुद्ध समाप्त करने के लिए काम करेगा.

सूडान संघर्ष में अब तक 40 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

गौरतलब है कि सूडान पर नियंत्रण के लिए जारी संघर्ष में 40,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 1.4 करोड़ से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं, जिससे यह विश्व का सबसे बड़ा मानवीय संकट बन गया है. अप्रैल 2023 से जारी गृहयुद्ध में सूडानी सशस्त्र बल और अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) आमने-सामने हैं.

ये भी पढ़ें: Zohran Mamdani से मिलने को राजी हुए अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump, इस तारीख को होगी दोनों की मुलाकात, पढ़ें डिटेल्स

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular