Monday, May 12, 2025
HomePush NotificationIndia pakistan News: भारत पाकिस्तान के सीजफायर के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने...

India pakistan News: भारत पाकिस्तान के सीजफायर के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर को लेकर कही बड़ी बात, जानें क्या कहा ?

Donald Trump On Kashmir: भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुशी जताई है और कहा कि दोनों देशों का नेतृत्व समझदारी, धैर्य और ताकत दिखाकर बड़ी तबाही को टालने में सफल रहा। साथ ही उन्होंने कश्मीर मुद्दे का जिक्र कर बड़ी बात कही।

India pakistan News: भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth पर पोस्ट साझा किया है. जिसमें उन्होंने भारत पाक दोनों देशों की आपसी सहमति से हुए समझौते पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा-मुझे भारत और पाकिस्तान के मजबूत और अडिग नेतृत्व पर बहुत गर्व है, क्योंकि उनके पास यह जानने और समझने की शक्ति, बुद्धि और धैर्य है कि वर्तमान आक्रमण को रोकने का समय आ गया है। जो इतने सारे लोगों की मृत्यु और विनाश का कारण बन सकता था। लाखों अच्छे और निर्दोष लोग मारे जा सकते थे।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा-‘मुझे गर्व है कि अमेरिका आपको इस ऐतिहासिक और वीरतापूर्ण निर्णय पर पहुंचने में मदद कर पाया। मैं इन दोनों महान राष्ट्रों के साथ व्यापार को काफी हद तक बढ़ाने जा रहा हूं। साथ ही उन्होंने कश्मीर मुद्दे का जिक्र कर बड़ी बता कह दी.

डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर को लेकर कही ये बात

कश्मीर के मुद्दे को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- मैं आप दोनों के साथ मिलकर यह देखने के लिए कोशिश करूंगा कि क्या “हजार साल” के बाद कश्मीर के संबंध में कोई समाधान निकाला जा सकता है। भगवान भारत और पाकिस्तान के नेतृत्व को अच्छी तरह से किए गए काम के लिए आशीर्वाद दें!

इसे भी पढ़ें: ‘युद्ध का विकल्प भारत ने नहीं चुना’, चीन के विदेश मंत्री से बातचीत में बोले NSA अजित डोभाल, स्थायी युद्ध विराम को लेकर कही ये बात

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular