Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को रोकने के लिए कल यानि मंगलवार का दिन अहम साबित हो सकता है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच कल महत्वपूर्ण बातचीत होगी. इस दौरान यूक्रेन में युद्ध की संभावित समाप्ति को लेकर भी चर्चा हो सकती है.
डोनाल्ड ने कही ये बात
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने की कोशिश के तहत रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मंगलवार को बात करेंगे. अमेरिकी नेता ने रविवार शाम को एयरफोर्स वन के जरिए फ्लोरिडा से वॉशिंगटन जाते समय पत्रकारों को इस संबंध में जानकारी दी. ट्रंप ने कहा, ”हम देखेंगे कि क्या हमारे पास मंगलवार तक घोषणा करने के लिए कुछ है. मैं राष्ट्रपति पुतिन से मंगलवार को बात करूंगा. उन्होंने कहा, सप्ताहांत में बहुत काम किया गया है. हम देखना चाहते हैं कि क्या हम इस युद्ध को समाप्त कर सकते हैं.” रूस ने करीब 3 साल पहले यूक्रेन पर हमला किया था.
ट्रंप ने कहा कि युद्ध समाप्त करने के लिए भूमि और बिजली संयंत्र बातचीत का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा, ”हम जमीन के बारे में बात करेंगे. हम बिजली संयंत्रों के बारे में बात करेंगे. ट्रंप ने इसे कुछ संपत्तियों के बंटवारे के तौर पर भी बताया.
जेलेंस्की ने नियुक्त किया नया चीफ ऑफ जनरल स्टाफ
रूस के साथ जारी युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एंद्री ह्नातोव को यूक्रेनी सशस्त्र बलों का नया ‘चीफ ऑफ जनरल स्टाफ’ नियुक्त किया है. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब यूक्रेन रूस के कुर्स्क क्षेत्र में डटे रहने और दोनेत्स्क में बढ़ते दबाव का सामना करने के लिए अपनी सेना में बदलाव कर रहा है और उसे मजबूत बनाने की कोशिश कर रहा है. ह्नातोव ने फरवरी 2024 से इस पद को संभाल रहे अनातोली बारहिलेविच की जगह ली.
‘जनरल स्टाफ’ ने रविवार को अपने ‘टेलीग्राम’ चैनल के जरिए नियुक्ति की घोषणा की. यूक्रेन के रक्षा मंत्री रुस्तम उमेरोव ने कहा, ”हम यूक्रेन की सशस्त्र सेनाओं की युद्ध प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए उसमें व्यवस्थित रूप से बदलाव कर रहे हैं.” बारहिलेविच अब यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय में ‘जनरल इंस्पेक्टर’ के तौर पर काम करेंगे. उमेरोव ने इस बात पर जोर दिया कि बारहिलेविच टीम का हिस्सा बने रहेंगे, सैन्य मानकों पर नजर रखेंगे और सेना में अनुशासन को मजबूत करेंगे. ओलेक्सांद्र सिर्स्की यूक्रेन के सशस्त्र बलों के ‘कमांडर-इन-चीफ’ बने रहेंगे. जेलेंस्की ने 2022 में रूस द्वारा आक्रमण शुरू करने के बाद से यूक्रेन की सरकार और सेना में कई बदलाव किए हैं.