Donald Trump Shehbaz Sharif Meeting: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पाक सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर से मुलाकात की. यह मुलाकात व्हाइट हाउस में हुई. हालांकि, अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि बैठक में किस बात पर चर्चा हुई. यह मुलाकात अमेरिका और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में आ रही गर्माहट का ताजा संकेत मानी जा रही है.
अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ से अमेरिका में मिले pic.twitter.com/EpHdWT1Rf0
— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) September 24, 2025
शरीफ गुरुवार शाम करीब 5 बजे अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय व्हाइट हाउस पहुंचे. दोनों नेताओं की बैठक में मीडिया की मौजूदगी नहीं थी और पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल शाम 6 बजकर 18 मिनट पर व्हाइट हाउस से रवाना हुआ.

शहबाज और मुनीर की ट्रंप ने जमकर की तारीफ
मुलाकात से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकारों से बात करते हुए शरीफ व मुनीर दोनों को महान नेता बताकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा, हमारे पास एक महान नेता आ रहे हैं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और फील्ड मार्शल। फील्ड मार्शल बहुत महान व्यक्ति हैं और प्रधानमंत्री भी। और वे हो सकता है कि वे अभी इसी कमरे में मौजूद हों।’
#WATCH | US President Donald Trump says, "I'm very dissatisfied with what Russia's doing and what President Putin is doing. I haven't liked it at all…I have solved seven wars. In fact, we have a great leader coming, the Prime Minister of Pakistan and the Field Marshal. Field… pic.twitter.com/a6noBRMvkS
— ANI (@ANI) September 25, 2025
भारत-अमेरिकी रिश्तों में चल रहा तनाव
अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्तों में ऐसे समय में सुधार आया है जब ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच संबंध तनावपूर्ण हैं. रूस द्वारा फरवरी 2022 में यूक्रेन पर आक्रमण किए जाने के बाद भारत ने सस्ते दामों पर रूसी तेल की खरीद बढ़ा दी थी, जिसे लेकर अमेरिका के साथ उसके रिश्तों में खटास आई है.
Great day for US and Pakistan pic.twitter.com/QB3afOCvkU
— Ali K.Chishti Official (@thewirepak) September 25, 2025
शरीफ ने किया ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार देने का समर्थन
ट्रंप के साथ शरीफ की निकटता तब और बढ़ी जब उन्होंने सार्वजनिक रूप से अमेरिकी राष्ट्रपति को इस साल पाकिस्तान-भारत के बीच तनाव कम करने के प्रयासों के लिए नोबेल शांति पुरस्कार देने का समर्थन किया. शरीफ के विपरीत प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम में कोई तीसरा पक्ष शामिल नहीं था.
रूसी तेल खरीद पर भारत पर लगाया टैरिफ
ट्रंप ने भारत पर रूस से तेल खरीद को लेकर भारी शुल्क (टैरिफ) लगा दिए हैं ताकि मॉस्को पर अप्रत्यक्ष आर्थिक दबाव बनाया जा सके. इसी बीच, अमेरिका और पाकिस्तान ने जुलाई में एक व्यापार समझौता किया, जिससे उम्मीद है कि वॉशिंगटन इस दक्षिण एशियाई देश के बड़े पैमाने पर तेल भंडारों के विकास में मदद करेगा और इस्लामाबाद पर लगने वाले शुल्क को कम करेगा.