Friday, September 26, 2025
HomePush NotificationDonald Trump ने शहबाज शरीफ और जनरल आसिम मुनीर से व्हाइट हाउस...

Donald Trump ने शहबाज शरीफ और जनरल आसिम मुनीर से व्हाइट हाउस में मुलाकात की, दोनों की जमकर की तारीफ, जानें क्या कहा ?

Donald Trump Shehbaz Sharif Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर से मुलाकात की। बैठक किन मुद्दों पर चर्चा हुई, इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई. मुलाकात से पहले ट्रंप ने दोनों नेताओं की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें "महान नेता" बताया।

Donald Trump Shehbaz Sharif Meeting: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पाक सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर से मुलाकात की. यह मुलाकात व्हाइट हाउस में हुई. हालांकि, अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि बैठक में किस बात पर चर्चा हुई. यह मुलाकात अमेरिका और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में आ रही गर्माहट का ताजा संकेत मानी जा रही है.

शरीफ गुरुवार शाम करीब 5 बजे अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय व्हाइट हाउस पहुंचे. दोनों नेताओं की बैठक में मीडिया की मौजूदगी नहीं थी और पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल शाम 6 बजकर 18 मिनट पर व्हाइट हाउस से रवाना हुआ.

शहबाज और मुनीर की ट्रंप ने जमकर की तारीफ

मुलाकात से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकारों से बात करते हुए शरीफ व मुनीर दोनों को महान नेता बताकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा, हमारे पास एक महान नेता आ रहे हैं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और फील्ड मार्शल। फील्ड मार्शल बहुत महान व्यक्ति हैं और प्रधानमंत्री भी। और वे हो सकता है कि वे अभी इसी कमरे में मौजूद हों।’

भारत-अमेरिकी रिश्तों में चल रहा तनाव

अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्तों में ऐसे समय में सुधार आया है जब ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच संबंध तनावपूर्ण हैं. रूस द्वारा फरवरी 2022 में यूक्रेन पर आक्रमण किए जाने के बाद भारत ने सस्ते दामों पर रूसी तेल की खरीद बढ़ा दी थी, जिसे लेकर अमेरिका के साथ उसके रिश्तों में खटास आई है.

शरीफ ने किया ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार देने का समर्थन

ट्रंप के साथ शरीफ की निकटता तब और बढ़ी जब उन्होंने सार्वजनिक रूप से अमेरिकी राष्ट्रपति को इस साल पाकिस्तान-भारत के बीच तनाव कम करने के प्रयासों के लिए नोबेल शांति पुरस्कार देने का समर्थन किया. शरीफ के विपरीत प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम में कोई तीसरा पक्ष शामिल नहीं था.

रूसी तेल खरीद पर भारत पर लगाया टैरिफ

ट्रंप ने भारत पर रूस से तेल खरीद को लेकर भारी शुल्क (टैरिफ) लगा दिए हैं ताकि मॉस्को पर अप्रत्यक्ष आर्थिक दबाव बनाया जा सके. इसी बीच, अमेरिका और पाकिस्तान ने जुलाई में एक व्यापार समझौता किया, जिससे उम्मीद है कि वॉशिंगटन इस दक्षिण एशियाई देश के बड़े पैमाने पर तेल भंडारों के विकास में मदद करेगा और इस्लामाबाद पर लगने वाले शुल्क को कम करेगा.

ये भी पढ़ें: Trump Tariff on Pharma Sector: ट्रंप ने फिर फोड़ा टैरिफ बम, दवाओं पर लगाया 100 % टैरिफ, जानें कब से होगा लागू, भारत पर क्या होगा असर ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular