Thursday, November 6, 2025
HomePush NotificationDonald Trump ने India-Pak संघर्ष को लेकर किया नया दावा, कहा-'8 प्लेन...

Donald Trump ने India-Pak संघर्ष को लेकर किया नया दावा, कहा-‘8 प्लेन मार गिराए’, सीजफायर का फिर से लिया श्रेय

Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर बड़ा दावा किया है। मियामी में आयोजित अमेरिका बिजनेस फोरम में ट्रंप ने कहा कि मई में जब दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा था और “8 विमान मार गिराए गए थे”, तब उन्होंने हस्तक्षेप कर दोनों देशों के बीच शांति स्थापित कराई थी।

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपने दावे को दोहराया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मई में तब शांति स्थापित हुई जब उन्होंने दोनों देशों को व्यापार समझौते रद्द करने की धमकी दी. ट्रंप अब तक कई बार अपने इस दावे को दोहरा चुके हैं. ट्रंप ने बुधवार को मियामी में अमेरिका बिजनेस फोरम में अपने संबोधन में कहा, मैं दोनों (भारत और पाकिस्तान) के साथ एक व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा था और तभी मैंने एक अखबार में पढ़ा कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध शुरू हो गया है, 7 विमान मार गिराए जा चुके हैं, आठवां विमान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ. कुल मिलाकर 8 विमान को मार गिराया गया.’ तब मैंने दोनों से कहा-‘जब तक आप शांति के लिए सहमत नहीं होते तब तक मैं आप लोगों के साथ कोई व्यापारिक समझौता नहीं करूंगा.’

‘टैरिफ के बिना, यह कभी नहीं होता’

ट्रंप ने आगे कहा- ‘दोनों देशों ने कहा, बिल्कुल नहीं. इसका व्यापार से कोई लेना-देना नहीं है. मैंने कहा, ‘इसका सबसे लेना-देना है. आप परमाणु शक्ति संपन्न हैं. मैं आपके साथ व्यापार नहीं करूंगा. अगर आप एक-दूसरे के साथ लड़ेंगे तो हम आपके साथ कोई समझौता नहीं करेंगे. एक दिन बाद मुझे फोन आया कि ‘हमने शांति स्थापित कर ली है. वे रुक गए. मैंने कहा, धन्यवाद। चलो व्यापार करते हैं. शुल्क (टैरिफ) के कारण ऐसा हुआ. टैरिफ के बिना, यह कभी नहीं होता.’

ट्रंप 60 से ज्यादा बार दोहरा चुके दावा

गौरतलब है कि ट्रंप ने 10 मई को सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि भारत और पाकिस्तान वॉशिंगटन की मध्यस्थता में देर रात तक चली बातचीत के बाद पूर्ण और तत्काल संघर्षविराम पर सहमत हो गए हैं. इसके बाद से वह 60 से अधिक बार यह दावा दोहरा चुके हैं. हालांकि, भारत ने किसी भी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता से हमेशा इनकार किया है.

‘इजराइल और ईरान समेत कई संघर्षों को सुलझाने में मदद की’

मियामी में अपने भाषण में ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्होंने इजराइल और ईरान, मिस्र और इथियोपिया, आर्मेनिया और अजरबैजान तथा कंबोडिया और थाईलैंड के बीच भी संघर्षों को सुलझाने में मदद की. उन्होंने हाल ही में चीन, जापान और मलेशिया के साथ किए गए आर्थिक समझौतों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ये सभी शानदार आर्थिक समझौते हैं, जो सभी के लिए फायदेमंद हैं.’

ये भी पढ़ें: IND vs AUS 4th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज चौथा टी20 मुकाबला, दोनों टीमों में देखने को मिलेंगे ये बड़े बदलाव

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular