Trump Tariff On Brazil: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्राजील पर 50 % टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. यह नया टैक्स 1 अगस्त से लागू हो जाएगा. ट्रंप ने सबसे पहले अल्जीरिया, इराक, लीबिया, श्रीलंका, ब्रुनेई, मोल्दोवा और फिलिपींस पर टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. डोनाल्ड ट्रंप ने इस फैसले को लेकर कहा कि यह फैसला ब्राजील में पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनरो के साथ हो रहे बर्ताव को देखते हुए लिया गया है. बता दें कि बोलसोनरो इस वक्त तख्तापलट की साजिश रचने के आरोप में मुकदमे का सामना कर रहे हैं.
ट्रंप टैरिफ पर भड़के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा
ट्रंप द्वारा टैरिफ के ऐलान के बाद ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा ने सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ब्राजील पर टैरिफ बढ़ाया गया तो उसी प्रकार की जवाबी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा-अमेरिका ने ब्राजील पर एकतरफा तौर पर टैरिफ लगाया तो ब्राजील उसकी प्रतिक्रिया आर्थिक पारस्परिकता कानून के तहत देगा. पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोलसोनरो को लेकर ट्रंप टिप्पणी पर ब्राजील के राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि ब्राजील के नायिक प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाहरी दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
ट्रंप ने ब्राजील को दी चेतावनी
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “स्वतंत्र चुनावों और अमेरिकियों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर जो हमले हो रहे हैं, खासकर ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट द्वारा अमेरिकी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को सैकड़ों गुप्त और गैरकानूनी सेंसरशिप आदेश जारी किए हैं, जिससे उन्हें लाखों डॉलर के जुर्माने और साथ ही ब्राज़ील के सोशल मीडिया बाज़ार से बेदखल करने की धमकी मिली है, यह अस्वीकार्य है. उन्होंने कहा- इसलिए 1 अगस्त, 2025 से हम ब्राज़ील से संयुक्त राज्य अमेरिका में भेजे जाने वाले किसी भी और सभी ब्राज़ीलियाई उत्पादों पर 50% का टैरिफ़ वसूलेंगे, जो सभी क्षेत्रीय टैरिफ़ से अलग होगा. इस 50% टैरिफ़ से बचने के लिए ट्रांसशिप किए गए सामान उस उच्च टैरिफ़ के अधीन होंगे।”