Saturday, August 2, 2025
HomePush NotificationTrump Tariff: ट्रंप ने 70 से ज्यादा देशों पर लगाया टैरिफ, पाकिस्तान...

Trump Tariff: ट्रंप ने 70 से ज्यादा देशों पर लगाया टैरिफ, पाकिस्तान पर दिखाई दरियादिली, लागू करने की तारीख भी बदली, देखें पूरी लिस्ट

Trump Tariffs:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत 70 से ज्यादा देशों से होने वाले आयात पर नई टैरिफ दरें लागू करने का आदेश दिया है। भारत पर 25% शुल्क लगाया गया है, जो अब 1 अगस्त की बजाय 7 अगस्त से लागू होगा।

Trump Tariff: अमेरिका ने भारत पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की है साथ ही शुल्कों की एक विस्तृत सूची जारी की है जो वॉशिंगटन दुनिया भर के देशों से निर्यात पर लगा रहा है. ‘पारस्परिक टैरिफ दरों में अधिक संशोधन’ शीर्षक वाले एक शासकीय आदेश में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया भर के लगभग 70 देशों के लिए शुल्क दरों की घोषणा की. गुरुवार को जारी सूची के अनुसार भारत पर 25 प्रतिशत पारस्परिक शुल्क समायोजित लगाया गया है. शुल्क लागू करने की अंतिम तिथि 1 अगस्त थी लेकिन नए शुल्क 7 अगस्त से प्रभाव में आएंगे.

डोनाल्ड ट्रंप ने आदेश में कही ये बात

ट्रंप ने शासकीय आदेश में कहा कि कुछ व्यापारिक साझेदार अमेरिका के साथ सार्थक व्यापार और सुरक्षा प्रतिबद्धताओं पर सहमत हो गए हैं या सहमत होने की कगार पर हैं, जिससे व्यापार बाधाओं को स्थायी रूप से दूर करने और आर्थिक तथा राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों पर अमेरिका के साथ तालमेल बिठाने के उनके ईमानदार इरादे का संकेत मिलता है.

उन्होंने कहा, ‘अन्य व्यापारिक साझेदारों ने बातचीत में शामिल होने के बावजूद ऐसी शर्तें पेश की हैं जो मेरे विचार से हमारे व्यापारिक संबंधों में असंतुलन को पर्याप्त रूप से दूर नहीं करती हैं या आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में अमेरिका के साथ तालमेल में विफल रही हैं.’ ट्रंप ने आदेश में कहा कि कुछ व्यापारिक साझेदार ऐसे भी हैं जो अमेरिका के साथ बातचीत करने में विफल रहे हैं या आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों पर अमेरिका के साथ तालमेल के लिए पर्याप्त कदम उठाने में विफल रहे हैं।

किस देश पर लगाया कितना शुल्क

अमेरिका की ओर से जारी सूची में शुल्क दर 10 प्रतिशत से 40 प्रतिशत तक है, जिसमें जापान पर 15 प्रतिशत, लाओस और म्यांमार पर (प्रत्येक पर 40 प्रतिशत), पाकिस्तान पर (19 प्रतिशत), श्रीलंका पर (20 प्रतिशत) और ब्रिटेन पर (10 प्रतिशत) शुल्क लगाया गया है.

ये भी पढ़ें: LPG Gas Cylinder Price Cut: अगस्त के पहले दिन महंगाई से राहत वाली खबर, गैस सिलेंडर के दामों में हुई कटौती, जानिए नई कीमत

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular